सरिया लगने से दुकानदार के सिर में लगी है चोट
मथुरा। सोमवार की रात गोवर्धन चौराहे के पास हुई घटना पुलिस ओवर टेक को लेकर हुआ आपसी झगडा बता रही है जबकि इस दौरान घायल हुआ व्यापारी घटना को अपने साथ हुई लूट की घटना बता रहा है। पुलिस ने पीडित के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
हाईवे थाना क्षेत्र की हंसराज कॉलोनी निवासी सत्यनारायण की ज्वेलर्स की दुकान है। वह देवीपुरा में सत्यम ज्वैलर्स के नाम से दुकान करते हैं। सोमवार की रात वह अपने भाई के साथ दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। गोवर्धन चौराहे के पास पीछे से आये मोटरसाइकिल सवारों ने तमंचा दिखा कर उन्हें रोक लिया।
सत्यनारायण ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने तमंचा दिखा कर उनसे बैग छीनने का प्रयास किया। जब उन्होंने बैग नहीं छोडा तो छीना झपटी के दौरान ही बदमाशों ने उनके सिर पर सरिया मार दी। सरिया से उनका सिर फट गया। शोर सुनकर आसपास से लोग घटना स्थल की और दौडे, लोगों को आता दिखे बदमाश वहां से भागनिकले। वहीं पुलिस इसे आपसी झगडे की घटना मान कर चल रही है।
थाना हाइवे प्रभारी उमेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक ओवरटेक को लेकर दोनों पक्षों में झगडा हुआ है। सत्यनारायण के सिर में इस बीच बाइक सवारों ने सरिया मार दी। जिससे वह घायल हो गये। सत्यनारायण के भाई की तहरी पर तीनों मोटरसइकि सवारां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।