गुणवत्तापूर्ण विवेचना हेतु थाना प्रभारियों ने किए अनुभव साझा
किरावली। कमिश्नरेट आगरा में साक्ष्य आधारित विवेचना को प्रभावी बनाने हेतु कार्यशाला का आयोजन अटल आवासीय विद्यालय परिसर में आयोजित हुआ।
डीसीपी पश्चिम के दिशा निर्देशन और एसीपी किरावली पूनम सिरोही के नेतृत्व में कार्यशाला में अछनेरा सर्किल के अधीन थाना किरावली, अछनेरा, फतेहपुर सीकरी और मलपुरा के थाना प्रभारियों समेत फील्ड यूनिट एक्सपर्ट, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक आदि मौजूद रहे। इस दौरान बलात्कार, संयुक्त मर्डर, सुसाइड, लूट डकैती आदि के क्राइम सीन क्रिएट किए गए। फील्ड यूनिट की टीम ने साक्ष्य संकलन, क्राइम सीन को सुरक्षित रखने, हालातों पर नियंत्रण रखने आदि के विषय में विस्तार से बताया। विवेचना के विभिन्न पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए वैज्ञानिक विधि से पूर्ण परीक्षण करने के उपरांत ही उसे अग्रिम कार्रवाई करने हेतु प्रेषित करने के बारे में बताया गया। इस दौरान समस्त थाना प्रभारियों ने बेहतर पुलिसिंग हेतु अपने अनुभव साझा किए। एसीपी पूनम सिरोही ने बताया कि कार्यशाला में बेहद ही विशिष्ट अनुभव प्राप्त हुए हैं। सामूहिक प्रयासों और कार्यों से हम अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित होंगे। उच्चाधिकारियों द्वारा प्राप्त निर्देशों पर अमल करते हुए हैं निरंतर नवीन विषयों पर कार्यरत रहेंगे।
पुलिस कार्यशाला में हुआ क्राइम सीन क्रिएशन
Leave a comment