आगरा के अजीत नगर में बनेगा इंडोर स्टेडियम

Saurabh Sharma
3 Min Read

आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने तैयार की स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना

30 करोड़ से बनेगा इंडोर स्टेडियम और स्विमिंग पूल

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हॉकी स्टेडियम भी बनेगा, पूरे प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 150 करोड़

(प्रवीन शर्मा)

आगरा। योगी सरकार उत्तर प्रदेश में खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है। इसी कड़ी में शहर की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेरिया मोड़ अजीत नगर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना है। इसमें हॉकी स्टेडियम से लेकर अन्य इंडोर गेम्स के लिए स्टेडियम होगा। इसमें स्विमिंग पूल की भी सुविधा मिलेगी।

See also  आगरा से लखनऊ पहुंचे सैकड़ों कोंग्रेसी, घेरा राजभवन, दी गिरफ़्तारी

जनपद में एकमात्र एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के साथ ही हॉकी और इंडोर स्टेडियम की भी सालों से मांग की जाती रही है। खेरिया मोड़ में पुलिस चौकी के पास 5.062 हेक्टेयर जमीन खाली पड़ी है। यहां पर पहले 30 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम और स्विमिंग पूल तैयार होगा। इसके बाद हॉकी स्टेडियम बनाया जाएगा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। जून में बोर्ड बैठक होगी। इसमें प्रस्ताव पेश किया जाएगा। पहले इंडोर स्टेडियम बनाए जाने की योजना है। प्रस्ताव पास होने पर काम शुरू किया जाएगा । इसके बाद भविष्य में हॉकी स्टेडियम बनेगा।

नगर आयुक्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। जून में होने वाली बोर्ड बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। प्रोजेक्ट पर तकरीबन 150 करोड़ रुपये की जरूरत होगी। मगर, फिलहाल कंपनी लिमिटेड 30 करोड़ से इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराएगी। प्रस्ताव पास होने पर 8-10 महीने में इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। इंडोर स्टेडियम में एक बैडमिंटन कोर्ट, 14 टेबल टेनिस कोर्ट, एक वॉलीबॉल, एक हैंडबॉल कोर्ट आदि होंगे। इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए लाउंज, ऑफिस, टॉयलेट, लिफ्ट होगी। पहली मंजिल पर एक हॉल बनाया जाएगा। इसके साथ ही जिम, फर्स्ट एड कक्ष, स्टोर आदि बनाया जाएगा।

See also  खेरागढ़ नगर पंचायत में घूमने लगा विकास कार्यों का पहिया

स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि 41784.54 स्क्वायर मीटर जमीन पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाए जाने की योजना बनाई गईं है। इसमें 8198 स्क्वायर मीटर में इंडोर खेल सुविधाएं होंगी। 3036 स्क्वायर मीटर में हॉल होगा। इसके अलावा पार्किंग, बाहरी खेल सुविधा, सेट बैंक, हॉकी स्टेडियम और कॉमन पार्किंग एरिया होगा। उन्होंने कहा कि अजीत नगर इलाका शहर के बीचों बीच है। इसमें कम फीस पर खिलाड़ी लाभ ले सकॅगे। जिस जमीन पर यह बनाया जाना है, वहां फिलहाल अवैध कबजे भी हो रखे हैं। इनको खाली कराया जाएगा। इसका पिछले दिनों मंडलायुक्त ने निरीक्षण किया था।

See also  Co-Operative Bank Fraud: 146 करोड़ के फ्राड में पूर्व प्रबंधक और बिल्डर गिरफ्तार, हैकर की तलाश
Share This Article
Leave a comment