इंश्योरेंस कंपनी से 5 लाख 55 हजार दिलाने के आदेश

यूनिवर्सल सौंम्पो जनरल इंश्योरेंश कंपनी लिमिटेड

MD Khan
2 Min Read

आगरा। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग प्रथम नें यूनिवर्सल सौंम्पो जनरल इंश्योरेंश कंपनी लिमिटेड से वादी मुकदमा को क्लेम की राशि, मानसिक कष्ट एवं वादव्यय कें रूप में 5 लाख 55 हजार रुपये दिलाने कें आदेश दिये।

मामले के अनुसार वादी मुकदमा पंकज सचदेवा निवासी कावेरी कुंज फेस 2 ,कमला नगर एवं उनकीं मां श्रीमती ललिता सचदेवा नें सँयुक्त रूप से जिला उपभोक्ता आयोग प्रथम में अपने अधिवक्ता अशोक छाबड़ा के माध्यम से मुकदमा प्रस्तुत कर कथन किया। उसनें यूनिवर्सल सौंम्पो जनरल इंश्योरेंश कंपनी लिमिटेड से आईओवी हेल्थ केयर प्लस पालिसी ली जो 31अगस्त 2013 से 30अगस्त 2014 तक वैद्य एवं प्रभावी थी।

See also  Agra News:शराब के नशे में खाकी का उत्पात, सड़क पर लोगों से की जमकर अभद्रता

वादी ने 14 सितम्बर 2016 तक उसका नवीनीकरण कराया। वादी की मां श्रीमती ललिता सचदेवा का भी उक्त पालिसी में चिकित्सयीय बीमा था।

29 मार्च 2016 को मां कें सीने में दर्द होनें पर उन्हें इलाज हेतु मैक्स दिल्ली में भर्ती कराया गया। 4अप्रेल 2016 को वादी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। मां कें इलाज में 5 लाख 39 हजार 492 रुपयें खर्च हुये। वादी द्वारा समस्त विधिक औपचारिकता पूर्ण कर इंश्योरेंश कंपनी में क्लेम प्रस्तुत करनें पर कंपनी द्वारा क्लेम खारिज करनें पर वादी नें उक्त मुकदमा दायर किया।

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग प्रथम कें अध्यक्ष सर्वेश कुमा र एवं सदस्य डॉ अरुण कुमार नें आदेश पारित करने की दिनांक से 45 दिन कें अंदर 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित क्लेम की राशि कें रूप में 5 लाख रुपये दिलाने के साथ साथ मानसिक कष्ट एवं वादव्यय कें रूप में 55 हजार रुपये दिलाने के आदेश दिये।

See also  बेसिक शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप: शिकायत डिफॉल्टर होती देख अधिकारियों की नींद खुली

See also  अछनेरा में अपर आयुक्त ने किया कान्हा गौशाला का निरीक्षण, व्यवस्थाओं से संतुष्ट
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.