पूर्व सैनिकों ने भोज कुमार फौजी को सांसद प्रतिनिधि के लिए किया प्रस्तावित

Jagannath Prasad
2 Min Read

किरावली। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति की बैठक चाहर लाइब्रेरी मलपुरा पर आयोजित की गई। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा विगत के क्रियाकलापों एवं आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जनपद के विभिन्न स्थानों पर निवासरत पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निदान एवं त्वरित सुनवाई हेतु संगठन की राजनीतिक शक्ति बढ़ाने हेतु विचार विमर्श हुआ। इस दौरान फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर के प्रतिनिधि हेतु संगठन द्वारा सर्वसम्मति से भोज कुमार फौजी का नाम प्रस्तावित किया, जिसे समस्त पूर्व सैनिकों ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि भोज कुमार के प्रत्येक प्रतिनिधि नियुक्त होने से पूर्व सैनिक ही नहीं समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि चुनाव प्रचार के दौरान पीएस गार्डन में पूर्व सैनिकों ने हजारों की संख्या में उपस्थित रहकर भाजपा को समर्थन दिया था। पूर्व सैनिकों के अनुसार, राजकुमार चाहर द्वारा पूर्व सैनिक को अपना प्रतिनिधि बनाने का आश्वासन मिला था। बैठक की अध्यक्षता प्रताप सिंह चाहर एवं संचालन सुधामा सिंह छौंकर ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष महेश चाहर, वीरपाल सिंह, लाखन सिंह, हरेंद्रपाल, राजवीर चाहर, शिवकुमार, हाकिम चाहर, अजय चाहर, रंजीत चाहर, लाल सिंह, प्रेम सिंह, सतेंद्र फौजी, दीवान सिंह, दिलीप दास, बाबूलाल सोलंकी, दिनेश, विक्रम सिंह चाहर, लोकेश ठाकुर, उदयवीर, वीरेंद्र मास्टर आदि थे।

See also  मथुरा में सनसनी! दूधिया की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या, पुलिस ने गठित की चार टीमें
See also  बरेली से 10 करोड़ की हेरोइन ला रहे थे तस्कर, दिल्ली पुलिस ने जाल बिछाकर ऐसे किया गिरफ्तार
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement