Arvind Kejriwal: जेल में ही रहेंगे या फिर छूटेंगे ? आज सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सीएम की जमानत याचिका पर सुनवाई

Aditya Acharya
2 Min Read

Arvind Kejriwal News दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आज बड़ा दिन है। सुप्रीम कोर्ट में शराब नीति केस से जुड़े CBI केस में सुनवाई होनी है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने जमानत देने से इनकार किया था। गुरुवार को AAP ने सीएम अरविंद केजरीवाल की रिहाई को लेकर नया कैंपेन शुरू किया है। पार्टी ने एक नया नारा भी दिया है कि मनीष सिसोदिया आ गए केजरीवाल आएंगे।

नई दिल्ली। (Arvind Kejriwal Case) दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में मुख्य आरोपी के तौर पर मुकदमे का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आज बड़ा दिन है। सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। हालांकि सीबीआई ने केजरीवाल की जमानत का विरोध किया है।

See also  नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कन्ट्रोल प्रोग्राम के अन्तर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

CBI आज कोर्ट में दाखिल करेगी अपना जवाब

इससे पहले पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दिल्ली सीएम को जमानत देने से इनकार कर दिया था। 14 अगस्त को कोर्ट ने CBI को नोटिस जारी करते हुए कहा था कि वह अपना जवाब दें। आज एजेंसी अदालत में अपना जवाब दाखिल करेगी।

आम आदमी पार्टी (AAP News) ने इससे पहले शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर नया कैंपेन लॉन्च किया। पार्टी ने कहा कि तानाशाह की जेल की दीवारें तोड़कर केजरीवाल बाहर आएंगे। जैसे मनीष सिसोदिया आए। पार्टी ने ने एक नारा भी दिया है: मनीष सिसोदिया आ गए, केजरीवाल आएंगे।

See also  डीएम ने इंटर कॉलेज में आयोजित गणित की परीक्षा का किया औचक निरीक्षण

सीबीआई मामले में केजरीवाल को अब हिरासत में

12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी और उनकी गिरफ्तारी की आवश्यकता के पहलू पर तीन सवालों पर गहन विचार के लिए एक बड़ी पीठ को भेज दिया था। लेकिन, सीबीआई मामले में आरोपी होने के कारण वह अब भी न्यायिक हिरासत में हैं।

गौरतलब है कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal Case) को घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सबसे पहले ईडी ने 21 मार्च को मुख्यमंत्री आवास से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को जमानत मिल गई थी।

See also  Ambedkar Nagar News: दुर्घटना मुक्त दीपावली सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है जिले का अग्निशमन विभाग
Share This Article
Leave a comment