UP News: सिपाही पत्नी को छुट्टी न मिलने पर थाना प्रभारी से भिड़ा सिपाही, निलंबित

MD Khan
1 Min Read

बिजनौर: बिजनौर जनपद में एक पुलिसकर्मी की अपनी पत्नी को छुट्टी दिलवाने की जिद उस पर भारी पड़ गई। रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही आशीष रुहिल ने अपनी पत्नी, जो नांगल थाने में तैनात है, को छुट्टी न मिलने पर थाना प्रभारी से जमकर बहस की। इस घटना के बाद एसपी अभिषेक ने सिपाही को निलंबित कर दिया है।

क्या हुआ था?

तीन सितंबर को, आशीष अपनी ड्यूटी छोड़कर नांगल थाने पहुंचा और थाना प्रभारी की गाड़ी को रोककर अपनी पत्नी के लिए छुट्टी मांगी। उसने धमकी दी कि यदि उसकी पत्नी को छुट्टी नहीं मिली तो वह आत्महत्या कर लेगी। दोनों के बीच हुई इस बहस के बाद मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया।

See also  ग्रामीणों की शिकायत पर एडीएम एफआर ने की सरकारी पट्टों की जांच

सीओ नजीबाबाद कर रहे हैं जांच

इस घटना की जांच सीओ नजीबाबाद कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सिपाही ने थाना प्रभारी की गाड़ी को रोककर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था।

एसपी ने लिया कड़ा रुख

एसपी अभिषेक ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सिपाही आशीष को निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल में अनुशासन बनाए रखना बहुत जरूरी है और इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

See also  गौशाला निर्माण में हो रही अनियमितताओं से अधिकारी झाड़ रहे पल्ला
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.