मेरठ उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जाकिर कॉलोनी में शनिवार को एक बड़ी घटना घटी। भारी बारिश के चलते एक 35 साल पुराना तीन मंजिला मकान धराशायी हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के नौ लोग मलबे में दब गए हैं।
यह मकान लोहिया नगर के जाकिर कॉलोनी की गली नंबर सात में स्थित था और बुजुर्ग महिला नफो का था। मकान के ढहने से परिवार के सदस्य, जिनमें नफो के दो बेटे साजिद और गोविंदा उनके परिवार के साथ शामिल हैं, मलबे में फंस गए हैं।
इस मकान की पहली मंजिल पर डेयरी का कारोबार चलता है और यहां भैंसें भी बंधी रहती हैं। मकान के गिरने से भैंसे भी मलबे के नीचे दब गई हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे की सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन चालू कर दिया गया है। मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमार जे और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा भी मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।