समाधान दिवस पर आईजी अयोध्या परिक्षेत्र ने थाना अहिरौली पर की जनसुनवाई

Kulindar Singh Yadav
2 Min Read
जनता की समस्याओं को सुनते हुए आईजी रेंज अयोध्या

अंबेडकर नगर | अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार शनिवार को समाधान दिवस पर अहिरौली थाने पहुंचे | आईजी ने थाने में फरियादियों की जनसुनवाई की और शिकायतों का निस्तारण भी किया | इस दौरान समाधान दिवस पर अहिरौली थाने में कुल 11 मामले आए, जिसमें चार मामले पुलिस से संबंधित थे | पुलिस से संबंधित मामलों में दो का त्वरित निस्तारण आईजी प्रवीण कुमार द्वारा किया गया साथ ही लंबित दो मामलों के लिए थानाध्यक्ष अहिरौली को दिशा निर्देश दिए गए |

हर फरियादी की बात सुनी जाए

आईजी ने थाने में पुलिसकर्मियों से कहा कि पुलिस से लोगों को सबसे ज्यादा अपेक्षा रहती है | यदि पुलिस ही सुनवाई नहीं करेगी तो पुलिस से लोगों का भरोसा उठ जाएगा | थाने में यदि कोई व्यक्ति आ रहा है तो उसकी कुछ ना कुछ समस्या होगी | कोई भी समस्या को हल्के में नहीं लेना चाहिए | थाने में थाना प्रभारी, दरोगा, चौकी इंचार्ज या फिर बीट सिपाही सभी की जिम्मेदारी है |थाने में आने वाले व्यक्ति की बात सुननी चाहिए, उसके बाद उसका निस्तारण करना चाहिए | यदि दूसरे विभाग का मामला है तो पीड़ित को बताना चाहिए कि आप संबंधित अधिकारी के पास जाएं

See also  Successful ‘Operation Smile’ Campaign in Ambedkar Nagar: 69 Missing Persons Reunited with Families in One Month

थानाध्यक्ष की कार्यशैली से संतुष्ट नजर आए आईजी

आईजी जोन अयोध्या प्रवीण कुमार थानाध्यक्ष अहिरौली की कार्यशैली से संतुष्ट नजर आए | इसके साथ ही आईजी ने विवेचना, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, माल खाने का रिकॉर्ड भी चेक किया और थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मियों को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए

See also  कमला नगर के व्यापरियों में आक्रोश, सड़क का धीमा निर्माण बिगाड़ रहा व्यापार की चाल
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement