17 सितम्बर राशिफल:कैसा रहेगा आज का राशिफल

Sumit Garg
10 Min Read

Horoscope – 17-9-2024,विक्रमी सम्वत 2081, वार मंगलवार कालयुक्त नामक संवत्सर भाद्रपद मासे, शुक्लपक्ष, तिथि चतुर्दशी प्रातः 11 बजे उपरांत पूर्णिमा, शतभिषा नक्षत्र,चंद्रमा धनु राशि में। राहुकाल दोपहर 03:30 से 04:00 तक

मेष (Aries)

आपके लिए ग्रह गोचर के अनुसार सामान्य सुख एवं उन्नतिकारक रहेगा. अपनी निजी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही कोई बड़ा निर्णय लें। महत्वपूर्ण कार्य में कोई बड़ा निर्णय लें सकते हैं. सामाजिक गतिविधियों के प्रति अधिक जागरूक रहे. व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्तियों के व्यापार में लाभ उन्नति की योग बनेंगे। जीविका नौकरी के क्षेत्र में लोगों को परिश्रम का फल प्राप्त होगा मन में संतुष्टि बढ़ेगी सगे संबंधियों इष्ट मित्रों की सहयोग से कार्यक्षेत्र की मुश्किलें कम होगी. समाज में उच्च पदस्थ प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संपर्क बढ़ेंगे. अपने ऊपर विश्वास रखें. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों के लिए व्यवसाय की दृष्टि से लाभ की स्थिति सामान्य रहेगी. जीविका करने वाले लोगों को नौकरी में अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर रखने की आवश्यकता रहेगी।

वृषभ (Taurus)

नए मित्रों से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. व्यापार में जीवनसाथी का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. नौकरी में उच्चाधिकारी का वरदहस्त रहेगा. नौकर चाकर वाहन आदि का सुख बढ़ेगा. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. राज्य स्तरीय पद अथवा सम्मान मिल सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में आप निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है. कूटनीति से बचें. राजनीति के क्षेत्र में आपके बौद्धिक कौशल की सराहना होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति में लेकर होंगे. विदेश में भी आपका मान सम्मान बढ़ेगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. श्रृंगार में अभिरुचि रहेगी. सुख सुविधा बढ़ेगी।

मिथुन (Gemini)

आपके लिए ग्रह गोचर के अनुसार शुभ व सफलता दायक रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य में सोच समझकर निर्णय ले. विरोधी पक्ष के समक्ष गुप्त नीतियों का खुलासा न करें. सामाजिक क्रियाकलापों के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. घर परिवार में मांगलिक व धार्मिक कार्यक्रम होने के योग बनेंगे. कार्यक्षेत्र में परिश्रम के बावजूद भी उसी अनुपात में फल प्राप्त नहीं होगा. सहयोगी जनों से मतभेद उभर सकते हैं. किसी के बहकावे में न आए. महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष बढ़ सकता है. सामाजिक कार्य व्यवहार में संयम पूर्वक आचरण करें. विरोधी पक्ष आपको नीचे दिखाने की कोशिश कर सकते हैं. संबंध में सावधानी बरतें।

See also  24 सितम्बर:पढ़िए सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल

कर्क (Cancer)

यकायक आपको धन लाभ हो सकता है. किसी भूमिगत द्रव्य से आय बढ़ेगी. दूर देश व विदेश की यात्रा पर जाना पड़ सकता है. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में व्यर्थ वाद विवाद से बचें अन्यथा बात अधिक बिगड़ सकती है. आपको हवालात की हवा खानी पड़ सकती है. व्यापार में अथवा घर में चोरी होने की संभावना है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को कंपनी बदलने का निर्णय अचानक ले सकते हैं. लेकिन आप ऐसे निर्णय पर थोड़ा सोच विचार जरूर करें. अन्यथा भविष्य में हानि एवं परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. शराब पीकर वाहन न चलाएं. अन्यथा गंभीर दुर्घटना हो सकती है।

सिंह (Leo)

अपने करियर को सफल बनाने के लिए बड़े जोर-शोर से संबंधित संस्था का पता लगाने व नामांकन करने के लिए तैयार रहेंगे. आप यह सोचेंगे कि मुझे अपनी पढ़ाई के क्षेत्र में कुछ अच्छा करना है. यह आप बात आप किसी को बताएंगे नहीं बल्कि अपने विषयों को पूरा प्रयास से उनका खुद ही मूल्यांकन करेंगे. आप अपने करियर को लेकर कुछ अधिक सक्रिय दिखाई देंगे. चाहे कुछ समय के लिए प्रवास भले ही परिश्रम करना पड़े. किंतु आप अपने करियर को सुधारने के लिए पूरी तरह से सक्रिय दिखाई देंगे. यदि आप व्यापार करते हैं तो आप कुछ अधिक तत्पर होंगे. आपके ज्ञान विज्ञान का स्तर भी बेहतर के संकेत देने वाला बना रहेगा. चाहे आप बौद्धिक,अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हो या फिर परीक्षा प्रतियोगिता में आपको बढ़िया मुकाम हासिल होगा।

कन्या (Virgo)

आपके किसी अन्य के विवाद अथवा झगड़े में पड़ने से बचना होगा. अकारण आपका अपमान हो सकता है. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. कार्य क्षेत्र में अपने विचारों अथवा निर्दोषों पर स्थिर रहे. यही आपके लिए अच्छा रहेगा. व्यापार में आय और व्यय दोनों की सामान्य रहेगी. किसी प्रिय व्यक्ति से भेंट वार्ता सार्थक रहेगी. रोजी रोजगार के लिए किया जा रहे प्रयास सफल होंगे. न्याय व्यवस्था में लगे लोगों को महत्वपूर्ण सफलता अथवा सम्मान मिलेगा. फोर्स में कार्यरत लोगों को अपने साहस एवं पराक्रम से गर्व महसूस होगा. आध्यात्मिक कार्य में सहभागिता करेंगे।

See also  Diamond: The Unrivalled Gemstone of Light and Durability

तुला (Libra)

कार्य व्यवसाय के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं का गंभीरता पूर्वक सामना करने के लिए तैयार रहें. घबराएं नहीं. महत्वपूर्ण कार्य संघर्ष के पश्चात पूर्ण होंगे. विरोधी पक्ष आपकी कमजोरी का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे. अपनी कार्य शैली में सकारात्मक परिवर्तन करने की कोशिश करें. भूमि,भवन, वाहन आदि के कार्य में लोगों को कोई विभिन्न बाधाओं के बाद सफलता मिलेगी. राजनीति में आपको महत्वपूर्ण पद से हटाया जा सकता है. यात्रा में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. व्यापार क्षेत्र में कठिन परिश्रम करना पड़ेगा।

वृश्चिक (Scorpio)

किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. गृहस्थ जीवन सुखद रहेगा। श्रृंगार में रुचि अधिक रहेगी। व्यापार में नई सहयोगी बनेंगे। राजनीति में परस्पर पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. परिवार में उत्पन्न हुए मतभेद शांत होंगे। दूर देश से किसी प्रियजन का घर आगमन होगा. यात्रा में मनोरंजन का लुफ्त उठाएंगे। प्रेम संबंधों में सुधार होगा।उच्चाधिकारी का वरदहस्त रहेगा। वरिष्ठ परिजन को सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा।

धनु (Sagittarius)

कारोबार में आई बाधा सरकारी सहयोग से दूर होगी. आपको शासन सत्ता का लाभ मिलेगा। रोजगार की तलाश पूरी होगी। किसी महत्वपूर्ण कार्य के सफल होने की संकेत है। कोर्ट कचहरी के मामले में सावधानी बरते. आपको कोर्ट कचहरी के मामले में बड़ी सफलता मिल सकती है. शिक्षा, खेल, कृषि आदि के कार्य में लोगों को बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को कार्य की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी। व्यापार में छोटे-छोटे प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे। राजनीति के क्षेत्र में आपकी सक्रियता बढ़ेगी। नवीन उद्योग धंधे की योजना सफल होगी। मजदूर वर्ग को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा।

See also  Pitru Paksha 2024: The First Shraddha on September 17 During Kuttap Kala; Benefits of Performing Pitru Tarpan by Vedic Brahmins

मकर (Capricorn)

आपकी सजने संवारने में रुचि रहेगी. सुख सुविधा में वृद्धि होगी। व्यापार में किए गए परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होंगे। नवीन वस्त्र प्राप्त होंगे। नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थान परिवर्तन होगा। अचानक यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी मांगलिक कार्य का आमंत्रण प्राप्त होगा. समाज में आपकी किए गए अच्छे कार्यों के लिए सराहना एवं सम्मान प्राप्त होगा। परिवार में व्यर्थ वाद विवाद से बचें. घरेलू कार्य में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी। यात्रा में किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा करना घातक सिद्ध हो सकता है।

कुंभ (Aquarius)

नौकरी हेतु दिए गए साक्षात्कार अथवा परीक्षा में सफलता मिलेगी। आपकी नौकरी लगने की पुरानी अभिलाषा पूर्ण होगी। व्यापार में विस्तार करने की योजना को परिजनों की स्वीकृति मिलेगी। मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा विद्यार्थियों की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी। ससुराल पक्ष से किसी कार्य में विशेष मदद मिलेगी। राजनीति में अपनी रणनीति का खुलासा शत्रु अथवा विरोधी पक्षी से भूलकर भी न करें। अन्यथा आपको भारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। शासन सत्ता से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। वाहन खरीदने की इच्छा पूरी होगी।

मीन (Pisces)

कार्य क्षेत्र में आपके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों का श्रेय कोई अन्य व्यक्ति लेने का प्रयास करेगा। किसी प्रियजन का घर से दूर जाना पड़ सकता है। नौकरी में उच्चाधिकारी से कारण अनबन हो सकती है पदाधिकार की चिंता अंतर विरोध को जन्म दे सकती है। परिवार में सामंजस्य बनाए रखें। व्यापार में कठिन परिश्रम के बाद लाभ होगा। हर्ष विषद का योग है राजनीति में कुघटनाका चक्र रचने से बचें। चल रहे समन्वयक कार्य में सजगता बरतें घर गृहस्ती की चिंता सताएगी।

वैदिक ज्योतिषाचार्य राहुल भारद्वाज ( एम.ए.बीएड)

सभी धार्मिक अनुष्ठान पूजा पाठ राशिरत्न के लिए के लिए आज ही संपर्क+918864844441 ( बहजोई संभल)

See also  3 अक्टूबर 2023 का राशिफल
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement