आगरा: गुरुवार को लखनऊ में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार की कार्यक्रम में होटल रेनेस गोमती नगर लखनऊ में पधारे उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव पर्यटन एवं सांस्कृतिक मुकेश मेश्राम को आगरा दक्षिण विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विनय अग्रवाल के नेतृत्व में आगरा पर्यटन एवं संस्कृतिक नगरी आगरा की मांगों के संदर्भ में ज्ञापन दिया।
जिसमें आगरा में सिविल टर्मिनल ना होकर, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ ही आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की मांग की गई है। इसके साथ ही आगरा में बैराज और रिवर फ्रंट के अलावा आगरा में खंडपीठ की मांग की गयी है l साथ ही ज्ञापन में ताजमहल के कारण आगरा की इंडस्ट्रियल उजड़ चुकी है इसलिए आगरा में एक्सप्रेसवे के किनारे आईटी हब एवं पार्क होना चाहिए
अलावा इसके आगरा से अयोध्या तक की हेलीकॉप्टर सेवा 45000 में प्रारंभ की है जो कि आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यवर्ती परिवार के हित में नहीं है l हेलीकॉप्टर की जगह एक छोटा हवाई जहाज चलाना चाहिए जिसका खर्चा लगभग ₹5000 आएगा जिसको मध्य वर्गीय परिवार वहन कर लेगा l यदि उपरोक्त मांगों को स्वीकार किया जाता है तो पर्यटन एवं सांस्कृतिक दृष्टि से आगरा विश्व का सबसे अग्रणी शहर होगा।
ज्ञापन देने वालों में दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशी विनय अग्रवाल के साथ आगरा के प्रमुख व्यापारी रितेश अग्रवाल, अश्वनी (शैलू ) अग्रवाल, नीरज रत्नप्रिया, सौरभ अग्रवाल आदि थे।