आंगन वाड़ी केन्द्र पर नहीं मिल रहा पुष्टाहार , पात्रों ने किया प्रदर्शन

Sumit Garg
2 Min Read

शिवम गर्ग – 

 

घिरोर,आंगन वाड़ी केन्द्र पर पुष्टाहार वितरण होने बाला न मिलने से नाराज महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी से जांच कराए जाने की मांग की है।

विकासखंड घिरोर के ग्राम पंचायत कनेगी की गांव खोडरा में आंगनबाड़ी केंद्र पर मिलने वाला राशन योजना संचालित होने से अब तक कुल एक ही बार उपलब्ध हुआ है। बो भी दलिया , उसके बाबजूद रिफाइंड ऑयल,चना की दाल के अलावा अन्य का कोई भी चीज आज तक नही मिल सकी। जब कि योजना के बारे में शासन प्रशासन द्वारा उच्च अधिकारियों के माध्यम से अवगत कराने के साथ ही लाभ पहुंचाने के निर्दश दिए जाते है। वह भी हवा हवाई दिखाई दे रहे है। ग्रामीण महिला ज्योति का कहना है। कि गर्ववती होने से आराध्या 9 बर्ष की हो चुकी। केवल एक ही बार मिला है। वह भी दलिया , तो वही सुदीप की पत्नी नीतू ने बताया कि सूर्यांश 8 माह का हो चुका है। गर्ववती होने से आज दिन तक एक बार दलिया दिया गया है। वही अनीता देवी ने बताया कि अंश चार माह का हो गया है। केवल पिछले माह दलिया का पैकेट दिया गया,गीता देवी, ने बताया कि दो बच्चे है। जिसमे गुरुप्रीत 5 वर्ष का तो वही उत्कर्ष 20 दिन का हुआ है। दोनों बच्चो में केवल एक बार बो भी दलिया देकर खाना पूर्ति कर दी गई। कहने पर बंद होने की कह कर टाल देती है। दर्जनों महिलाओं ने कहां कि केवल एक बार दलिया देकर खाना पूर्ति की गई है। मौजूद , अंजली,रामा देवी,सीमा,सुषमा ,पुष्पा, गायत्री,गंगा श्री, उषा देवी,किशन लता,नेहा,अंजली,अनीता, नेमा देवी,विनीता,कमला देवी,मनोज, यदुवेंद्र, चरन सिंह,अनिल , रामनरेश,महेश,राजेश ,राजीव सहित आदि लोग मौजूद थे।

See also  मैनपुरी: सरकारी बंटवारे की जांच के दौरान दबंग ने तानी राइफल, वीडियो वायरल; पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

 

 

फोटो – घिरोर के गांव खोडरा में राशन न मिलने से प्रदर्शन करती महिलाएं।

See also  खिलाड़ी ध्यानचंद्र की जयंती के अवसर पर विद्यालय में हुई खेल प्रतियोगिता
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement