आगरा: श्री राम बारात कमेटी ताजगंज की ओर से आयोजित पांच दिवसीय रामलीला महोत्सव के दूसरे दिन, ताजगंज स्थित श्री दाऊजी महाराज खाटू श्याम मंदिर में महिला संगीत और फूलों तथा चंदन की होली का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्तों ने प्रभु श्रीराम के साथ फूलों और चंदन से होली खेलकर अपने भावों का प्रदर्शन किया।
मंदिर में जैसे ही श्रद्धालु पहुंचे, “सिया बलराम चंद्र की जय” की जयकार गूंजने लगी। भक्तों ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, और शत्रुघ्न के स्वरूपों को देखकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की और उनके चरणों को छूने की उत्कंठा जताई। इस पवित्र अवसर पर महिलाओं ने “अवध में राम आये हैं” जैसे भजनों पर नृत्य किया, जिससे मंदिर का माहौल भक्तिमय हो गया।
मंदिर अध्यक्ष राजू गोयल ने बताया कि पिछले 67 वर्षों से ताजगंज क्षेत्र में राम बारात का आयोजन किया जा रहा है, जिससे राम भक्तों में उल्लास और उमंग का माहौल है। भक्तों ने एकजुट होकर प्रभु के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
राम बारात कमेटी के अध्यक्ष हरि सिंह बघेल ने जानकारी दी कि रविवार को आमंत्रण यात्रा दाऊजी मंदिर से शुरू होकर हनुमान पार्क, कसरेट बाजार, पुरानी मंडी, फतेहाबाद रोड होते हुए बसई स्थित मानमानेश्वर महादेव मंदिर तक जाएगी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य ताजगंज क्षेत्र के राम भक्तों को राम बारात में शामिल होने का निमंत्रण देना है।
इस अवसर पर संरक्षक कृष्ण मुरारी सिंघल, प्रवीण अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, राजेश गुप्ता, चेतन अरोड़ा, विनोद अग्रवाल, सुनील गुप्ता, प्रदीप राठौर, और कई अन्य उपस्थित रहे।
इस भव्य आयोजन ने क्षेत्र में धार्मिक उल्लास और सांस्कृतिक समागम को बढ़ावा दिया, जहाँ महिलाओं ने न केवल अपने श्रद्धा भाव प्रकट किए, बल्कि सामूहिकता के साथ मिलकर पर्व की खुशी का आनंद भी लिया।