Agra: थाने के सामने युवक की अर्धनग्न पिटाई: वीडियो वायरल, पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल

Jagannath Prasad
2 Min Read

आगरा (किरावली) । थाना अछनेरा क्षेत्र में एक युवक को अर्धनग्न अवस्था में पीटा जा रहा था,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है, कि पीटे जा रहे युवक पर एक महिला से छेड़ छाड़ का आरोप है।बाबजूद न कोई पुलिस सूचना न शिकायत, चन्द कदमों की दूरी पर थाना पुलिस अंजान बनी रही।

रविवार को थाना क्षेत्र अछनेरा में थाने के सामने के वायरल हुए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है, कि एक युवक दूसरे युवक को बीच चौराहे पर सड़क पर गिरा गिरा कर पीट रहा है, और मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने हुए हैं ।घटना थाना परिसर से लगभग महज 20 मीटर की दूरी पर हुई है, लेकिन फिर भी पुलिस की सक्रियता नहीं दिखाई दी,

See also  उज्जैन, मध्य प्रदेश में 12 वर्षीय लड़की के साथ दरिंदगी, खून से लथपथ बच्ची बिना कपड़े भटकती रही

छेड़छाड़ का आरोप

पिटाई के पीछे आरोप है कि युवक में एक महिला के साथ छेड़छाड़ की थी ,लेकिन इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत थाने में दर्ज नहीं की गई।

पुलिस की गैर मौजूदगी

थाने के इतने नजदीक होते हुए भी पुलिस में इस घटना पर तुरंत हस्तक्षेप क्यों नहीं किया ? क्या उन्हें , भनक नहीं लगी या फिर दबंगों का खौफ पुलिस पर हावी था?

दबंगई का बोलबाला

जिस तरह से घटना खुलेआम थाने के सामने हुई , क्या यह कानून व्यवस्था पर सवाल नही उठाता है? क्या थाने के सामने डर खत्म हो गया है? थाना प्रभारी निरीक्षक से मामले की जानकारी करने पर बताया कि इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

See also  शिक्षकों के हाथ में देश का भविष्य निर्माण
Share This Article
Leave a comment