आगरा का गौरव: मनीष राजपूत ने एथलेटिक्स में जीता कांस्य पदक

Jagannath Prasad
1 Min Read

आगरा: पटना, बिहार में आयोजित चौथे इंडियन ओपन यू-23 एथलेटिक्स कंपटीशन 2024 में आगरा के मनीष राजपूत ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर आगरा का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन ने रिलायंस फाउंडेशन, पूमा और इंडियन ऑयल जैसे सहयोगियों के साथ मिलकर किया था।

मनीष राजपूत के पिता कैलाश चंद एक साधारण किसान हैं जो आगरा के ब्लॉक बरौली अहीर के ग्राम लोधई में रहते हैं। बावजूद इसके, मनीष ने अपने कठिन परिश्रम और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है।

समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने मनीष राजपूत को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। लोधी जी ने कहा कि मनीष राजपूत ने न केवल आगरा बल्कि पूरे लोधी समाज का नाम रोशन किया है।

See also  पीडीए बैठक में भाजपा सरकार पर समाजवादी पार्टी का हमला
See also  हजरत सय्यद मुहम्मद रज़ा शाह और मुख्तार हुसैन शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना जश्ने उर्स फातिहा ख्वानी और दुआ व महफिल ए कव्वाली के साथ शुरू 
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement