अग्रसेन जयंती समारोह का आगाज, भव्य आमंत्रण यात्रा निकाली गई

Arjun Singh
2 Min Read

आगरा: महाराजा अग्रसेन की 5148वीं जयंती समारोह की धूम शहर भर में शुरू हो चुकी है। इस क्रम में श्री अग्रवाल संघ की ओर से सोमवार सुबह प्रताप नगर व जयपुर हाउस क्षेत्र में विशाल आमंत्रण यात्रा निकाली गई । अग्रवंशी दुपहिया वाहनों पर सवार होकर निकले और सभी लोगों को महाराजा अग्रसेन जयंती के लिए निमंत्रित किया। इस दौरान अग्रवंशियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। महाराजा अग्रसेन अमर रहे के जयकारों और श्री अग्रवाल संघ की लहराती ध्वज पताकाओं के साथ भजन संगीत की मधुर स्वर लहरियों ने समा बाँध दिया। श्री अग्रसेन महाराज तेरी महिमा न्यारी भजन ने दिल छू लिया। इससे पूर्व बुर्जी वाला मंदिर पर संरक्षक अमित जैन ने झंडी दिखाकर आमंत्रण यात्रा का शुभारंभ किया। मार्ग में जगह-जगह आमंत्रण यात्रा का स्वागत किया गया।

See also  जैथरा नगर पंचायत ने नहीं बनाया जन्म प्रमाण पत्र : राजनीतिक प्रतिशोध

अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल और महामंत्री राजेश जिंदल ने बताया कि आमंत्रण यात्रा बुर्जी वाले मंदिर प्रताप नगर से प्रारंभ होकर डी ब्लॉक होते हुए केशव कुंज, प्रताप नगर, मानस नगर, पांडव नगर, बैंक कॉलोनी, आलोक नगर, टीचर्स कॉलोनी, गजानन नगर, जयपुर हाउस, प्रभु नगर, जेनेसिस हॉस्पिटल खतैना रोड से भ्रमण करते हुई पुष्पांजलि कुंज पर समाप्त हुई। समापन पर सुनील मित्तल, संगीता मित्तल, शिनी मित्तल और हर्ष मित्तल ने स्वागत किया। मंदिर परिसर में मंगलवार को बच्चो के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, गौरव बंसल, विवेक गोयल, शशिकान्त अग्रवाल, हिमांशु गर्ग, रवि मंगल, दिनेश अग्रवाल, विजय गोयल, प्रदीप सिंघल, संतोष अग्रवाल, रिंकू, वंदना, रूचि, प्रीति मीना, आदि मौजूद रहे।

See also  प्राचीन मातारानी के मंदिर में भक्तों ने कराया हवन पूजन, मंदिर में भक्तों ने किया प्रसाद वितरण व कराया कन्या भोज

 

See also  UP News : एक निरीक्षक सहित चार दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव
Share This Article
Leave a comment