अराजक तत्वों से सतर्क रहने की जरूरत : थानाध्यक्ष अहिरौली

Kulindar Singh Yadav
2 Min Read
क्षेत्रवासियों के साथ बैठक करते हुए थानाध्यक्ष अहिरौली

थाना अहिरौली पर आयोजित की गई पीस कमेटी बैठक

अंबेडकरनगर | सोमवार को थानाध्यक्ष अहिरौली की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन थाना अहिरौली पर किया गया | इस बैठक में आगामी नवरात्रि त्योहार व मूर्ति विसर्जन के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आयोजकों के साथ बैठक की गई, जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही | बैठक में प्रमुखता से थानाध्यक्ष अहिरौली ने आयोजकों को शासन और जिला प्रशासन की मंशा से अवगत कराया |

परंपरागत कार्यक्रम का ही किया जाए आयोजन

मीटिंग में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने आयोजकों के समक्ष प्रमुखता से यह बात रखी की आगामी त्योहारों में किसी नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी | जिन स्थानों पर पूर्व में प्रतिमा की स्थापना की जाती थी उन्हीं स्थानों पर इस वर्ष भी प्रतिमा के स्थापना की अनुमति रहेगी | किसी नए स्थान पर प्रतिमा की स्थापना के लिए पुलिस की अनुमति अनिवार्य होगी | विसर्जन जुलूस आदि के लिए पूर्व में जिन मार्गों का उपयोग किया जाता था उन्हीं मार्गो से विसर्जन जुलूस निकाले जाएंगे |

See also  सीमेंट सप्लायर की हत्या का खुलासा; हत्या के बाद कारोबारी से की गई लूटपाट; मुठभेड़ में दो हत्यारोपी हुए घायल

अराजक तत्वों पर रहेंगी निगाहें

मीटिंग में थानाध्यक्ष ने इस बात पर भी जोर दिया कि त्योहारों को सकुशल संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है | किसी भी दशा में शांति भंग करने वाले अराजक तत्वों को बक्शा नहीं जाएगा | इसलिए कहीं भी यदि आपसी सौहार्द को बिगड़ने का कोई प्रयास होता है तो सर्वप्रथम इसकी सूचना पुलिस को दें |जिससे शांतिपूर्ण ढंग से आपसी सौहार्द के साथ आगामी त्यौहारों को संपन्न कराया जा सके | इसके अतिरिक्त शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम थाना क्षेत्र अंतर्गत समस्त पंडालो का भ्रमण करती रहेगी |

See also  सीमेंट सप्लायर की हत्या का खुलासा; हत्या के बाद कारोबारी से की गई लूटपाट; मुठभेड़ में दो हत्यारोपी हुए घायल
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.