ग्रेटर नोएडा: जय हो सामाजिक संस्था ने जिले की एकमात्र महात्मा गांधी प्रतिमा की उपेक्षा पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए मंगलवार को प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाया। संस्था ने जिला प्रशासन से प्रतिमा के जीर्णोद्धार की मांग की है।
संस्था के महासचिव परमानंद कौशिक ने बताया कि जारचा स्थित गांधी प्रतिमा की जर्जर हालत दर्शाती है कि जिला प्रशासन राष्ट्रपिता के प्रति कितना गंभीर है। उन्होंने कहा, “हमने गांधी जयंती से पहले प्रतिमा की सफाई कर यह संदेश देना चाहते हैं कि हम राष्ट्रपिता को नहीं भूले हैं। साथ ही, हम जिला प्रशासन से अपील करते हैं कि वे प्रतिमा का जीर्णोद्धार कराएं।”
इसके साथ ही, संस्था दादरी क्षेत्र की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 2 अक्टूबर को दादरी तहसील में मौन उपवास आंदोलन कर रही है। इन मांगों में दादरी तिराहे से सूरजपुर घंटा चौक तक सड़क और नाले का निर्माण, अधूरी पानी की टंकियों का निर्माण कार्य शुरू करना और जीटी रोड पर बंद किए गए कटों को खोलना शामिल है।