आगरा (फतेहपुर सीकरी) : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर नगर पालिका कार्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष शबनम मोहम्मद इस्लाम, उप जिलाधिकारी और अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया और पुलिसकर्मियों ने भी दोनों महान नेताओं के प्रति सम्मान प्रकट किया। ब्लॉक परिसर में खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर केंद्र अधीक्षक डॉक्टर पीयूष अग्रवाल, डॉक्टर डीके सिंह, और पंकज जयसवाल ने भी इस अवसर पर श्रद्धांजलि दी।
पुरातत्व विभाग के डाक बंगला कार्यालय पर संरक्षण सहायक दिलीप सिंह और उनके सहयोगियों ने भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। सभी ने महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
ग्राम दूरा में अखंड भारत परशुराम सेना के बैनर तले भी इस जयंती को धूमधाम से मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने मलयार पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पुरुषोत्तम वशिष्ट, मुकेश सैनी, शिशुपाल कटारा, शिव शंकर आर्य, वासुदेव वशिष्ठ, और गौरव गर्ग सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस प्रकार, विभिन्न स्थलों पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से नगर में गांधी और शास्त्री जी के आदर्शों को याद किया गया और उनके प्रति सम्मान प्रकट किया गया।