121 कलशो के साथ स्थापित हुई देवी

Sumit Garg
1 Min Read

 

फतेहपुर सीकरी। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर कस्बा व नगर क्षेत्र में सैकड़ो स्थानों पर पंडालों में देवी प्रतिमाओं की ढोल नगाड़ों के साथ लेजाकर स्थापना की गई। कस्बे के बड़ी बगीची मंदिर पर स्थित देवी प्रतिमाओं की दुकानों से प्रात से ही देवी प्रतिमाओं को ढोल नगाड़ों के साथ श्रद्धालुओं द्वारा ले जाना प्रारंभ किया गया, दोपहर तक मुख्य बाजार में देवी प्रतिमाओं का ले जाना जारी रहा और दिन भर देवी भक्ति संगीतों से माहौल देवी मयी होता रहा।

कांदऊवार मोहल्ले में स्थापित पंडाल में विशालदेवी प्रतिमा को 121 महिलाओं द्वारा कलश धारण कर बैंड बाजा के साथ ले जाया गया। इस मौके पर बंटू राजपूत, लोकन सिंह राजपूत ,दीपक ,लव ,कन्हैया, दारा सिंह, अशोक कुमार लोधी ,रिंकू ,चित्तू, गुड्डू आदि प्रमुख रूप से शामिल है।

See also  District Magistrate Takes Charge: Urgent Inspection of Water Drainage Issues in Fatehabad! #AgraNews
See also  चैक डिसऑनर मामले में आरोपी को 6 माह की सजा और 1,73,600 रुपये का जुर्माना
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment