आगरा । रविवार को थाना इरादत नगर मैं मां ने बेटी के संग अपने ऊपर डीजल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की
समय रहते पुलिसकर्मियों ने बचा लिया अन्यथा कोई अनहोनी हो जातीl बताया जाता है कि पीड़ित ने ससुरालीजनो द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न की शिकायत चौकी इंचार्ज से की थी लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई । पीड़ित महिला की शादी गांव इनायतपुर में हुई थी पति की मौत के बाद ससुरालयों ने देवर से शादी कर दी थी लेकिन शादी के बाद महिला का मानसिक शारीरिक उत्पीड़न के साथ ही दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए गला दबाकर हत्या का प्रयास किया गया था।
महिला का कहना है कि पहले भी ससुरालयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके चलते वह अब अपनी जीवन लीला समाप्त करना चाहती है । पीड़ित महिला के साथ थाने में उसकी 7 साल की बेटी भी साथ आई थी। अब देखना होगा कि महिला सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस पीड़ित महिला को कितना जल्दी न्याय दिला पाती है फिलहाल एसीपी ने पीड़ित महिला को कार्रवाई का देकर आश्वासन देखकर थाने से घर भेज दिया है।