आगरा (बरहन) : थाना क्षेत्र के अमानाबाद में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर की गई इस कार्रवाई में विभाग की टीम ने मौके से सात डंपर और एक पोकलेन मशीन बरामद की। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस इलाके में काफी समय से मिट्टी का अवैध खनन चल रहा था। खनन माफिया “नरेन्द्र बिल्डर्स” के नाम से रेलवे की फर्जी अनुमति का हवाला देकर प्रदीप नाम के व्यक्ति द्वारा दिन-रात डंपरों के जरिए मिट्टी का खनन किया जा रहा था। आगरा, एटा, और हाथरस बॉर्डर का फायदा उठाकर ये माफिया अवैध कारोबार में संलग्न थे। पुलिस कमिश्नर आगरा को इस संदर्भ में मिली शिकायत के बाद, खनन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए सात डंपर और एक पोकलेन मशीन को बरामद किया। इन उपकरणों को बरहन पुलिस के हवाले कर दिया गया, जहां आगे की कार्रवाई की गई।
काफी समय से चल रहा था मिट्टी का अवैध खनन
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी अनुसार काफी लंबे समय से यह मिट्टी खनन चल रहा था खनन करने में खनन माफिया द्वारा लगभग एक दर्जन से अधिक डंपर व जेसीबी, पोकलेन मशीन सहित अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा था।
मौके का फायदा उठाकर किया जा रहा था खनन
थाना बरहन क्षेत्र के अमानाबाद मैं आगरा एटा हाथरस बॉर्डर का सहारा लेकर मिट्टी खनन दिन और रात चल रहा था साथ में सभी को रेलवे की अनुमति होने का हवाला देकर गुमराह कर खनन माफिया रात दिन धरती का सीना चीरने में लगे हुए थे।खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई से हुआ खुलासा।
पुलिस कमिश्नर के आदेश से हुई कार्रवाही
आगरा पुलिस कमिश्नर को काफी समय से मिट्टी का अवैध खनन होने की सूचना मिल रही थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए खनन विभाग की टीम को मौके पर भेज कार्रवाही की गई । मौके से सात डंपर व एक पोकलेन मशीन को टीम पकड़ने के बाद कार्रवाई में जुट गई।