किरावली। अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में कस्बा किरावली में आयोजित हुए कार्यक्रमों की श्रृंखला में केएम पब्लिक स्कूल में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि शिक्षक एमएलसी डॉ आकाश अग्रवाल एवं पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल ने समस्त आयोजन कमेटी की मौजूदगी में महाराजा अग्रसेन के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध हास्य कवि लटूरी लट्ठ ने काव्य के विभिन्न संकलनों से श्रोताओं को अंतिम समय तक अपनी जगह से हिलने नहीं दिया। उनकी कविताओं में कभी हास्य तो कभी वीर रस का श्रृंगार होता रहा। झांसी से आयी कवयित्री ममता वाणी ने मां सरस्वती की वंदना के साथ कवि सम्मेलन का विधिवत रूप से आगाज किया। हास्य कवि संजय खत्री ने अपने काले रंग से होने वाली परेशानियों को साझा करते हुए दर्शकों को काफी गुदगुदाया। मुरैना से आए वीर रस के प्रसिद्ध कवि मोहित सक्सेना ने पहली वाणी में बोलत नहीं, और दूजी में करते नहीं रार और तीसरी में छोड़त नहीं, मुंह में ठोक दई तलवार समेत विभिन्न मार्मिक विषयों पर अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को सोचने के लिए मजबूर कर दिया। मुरसान के हास्य कवि सबरस मुरसानी ने हरियाणा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस पार्टी की जमकर क्लास लगाई तो भाजपा को भी लोकसभा चुनाव वाला आईना दिखा दिया। वीर रस के कवि अजय अंजाम ने अपनी ओजस्वी कविताओं से अर्ध रात्रि की हल्की सर्दी में भी सिहरन पैदा कर दी। कार्यक्रम के दौरान केएम पब्लिक स्कूल का प्रांगण खचाखच भरा रहा।
अग्र माता पिता समेत विशिष्ट प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
कार्यक्रम के दौरान समाज के अग्र पिता के रूप में पूर्व प्रवक्ता बीडी सिंघल एवं अग्र माता का सम्मान उनकी धर्मपत्नी रेशम देवी को प्रदान किया गया। आईपीएस में चयनित हुए राजीव अग्रवाल की अनुपस्थिति में उनके पिता सुभाष अग्रवाल, एनआईटी में सलेक्ट हुए लकी सिंघल की अनुपस्थिति में उनके पिता कृष्णा जिंदल और महाराजा अग्रसेन का स्वरूप बनने वाले संजीव बंसल को सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट के मेधावी समेत, मेंहदी, डांस, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं के विजेताओं का भी सम्मान किया गया। वैश्य महिला मंडल की समस्त पदाधिकारियों की कार्यक्रम में उल्लेखनीय भागीदारी रही।
कार्यक्रम में रहे मौजूद
पूर्व चेयरमैन अछनेरा डॉ अशोक अग्रवाल, चेयरमैन जगनेर कुलदीप गर्ग, कमेटी अध्यक्ष डॉ टीएन अग्रवाल, महामंत्री योगेश बंसल, कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष महेश गोपऊ, रामकुमार सिंघल, महेश गर्ग, सुंदरलाल बंसल, गुड्डू बंसल, सतीश बंसल, राकेश गर्ग, छीतरमल बंसल, मनीष गर्ग, सचिन सिंघल, पुनीत सिंघल, तनुज सिंघल, महावीर अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन नूतन अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अमित सिंघल, उमेश सिंघल समेत अछनेरा, फतेहपुर सीकरी, रायभा, गोपऊ आदि स्थानों से सजातीय मौजूद रहे।