Agra News: खारी नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवकों की डूबने से मृत्यु

Jagannath Prasad
2 Min Read
सिंगारपुर खारी नदी पर दो युवकों की डूबने की सूचना पर पहुंचे विधायक चौधरी बाबूलाल

आगरा (फतेहपुर सीकरी) :ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के गांव उन देर में खारी नदी पर दुर्गा मां की मूर्ति विसर्जन के दौरान एक दुखद घटना घटी, जिसमें दो युवक डूबकर जान गंवा बैठे। यह घटना लगभग 3:00 बजे हुई, जब गांव के लोग नाचते-गाते हुए मूर्ति को ट्रैक्टर ट्राली से नदी में विसर्जित करने पहुंचे।

मूर्ति विसर्जन के दौरान, 18 वर्षीय सरस्वती, जो मांगीलाल की बेटी हैं, का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगी। उसे बचाने के लिए पूर्व प्रधान हरिश्चंद्र का 22 वर्षीय पुत्र अनिल तुरंत खारी नदी में कूद पड़ा। उसने सरस्वती को सहारा देकर किनारे तक पहुंचा दिया, लेकिन खुद गहरे पानी में फंस गया।

See also  लूट की वारदातों से थर्राया कुकथला चौकी क्षेत्र

खारी नदी में दो युवकों की मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने की सूचना पर पहुंचे ब्लॉक प्रमुख गुड्डू चाहर एसडीएम किरावली एसीपी अछनेरा

अनिल की चीख-पुकार सुनकर गांव का सौरभ उसे बचाने के लिए कूद गया। दोनों युवक काफी प्रयास करने के बाद भी लापता हो गए। इस घटनाक्रम के बाद गांव के अन्य लोग और जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे। विधायक चौधरी बाबूलाल भी मौके पर पहुंचे, लेकिन 2 घंटे बीत जाने के बाद भी गोताखोरों का इंतजाम नहीं किया गया, जिससे पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी बढ़ गई।

एसीपी शेषमणि उपाध्याय ने उप जिलाधिकारी राजेश कुमार से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

See also  अब बीट सिपाही को बीट पुलिस अधिकारी बोला जायेगा

इस घटना में कोंराई प्रधान बंटी ठाकुर, गुड्डू चाहर, चंद्रवीर सिंह शाहिद और अन्य जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में मदद की। स्थानीय प्रशासन की प्रतिक्रिया पर लोगों में गहरा असंतोष है।

 

 

 

 

See also  यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार से 11 किमी तक फंसा रहा युवक का शव
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement