यमुना आरती स्थल पर विजयदशमी का पर्व, बुराइयों का किया गया सांकेतिक दहन

Dharmender Singh Malik
1 Min Read
आगरा: यमुना आरती स्थल पर आज विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मां दुर्गा, प्रभु श्री राम और यमुना महारानी से प्रार्थना की गई कि सम्पूर्ण विश्व में सुख-शांति हो, सभी लोग एक-दूसरे के साथ घुल-मिलकर रहें, और आपसी भाईचारा बढ़े। इस अवसर पर मनुष्य के अंदर की बुराइयों का दहन करने और अच्छाई की जीत की कामना की गई।

विजयदशमी के उपलक्ष्य में यमुना आरती स्थल पर सांकेतिक रावण दहन किया गया। रावण, जो दस बुराइयों का प्रतीक है, के पोस्टर के सामने आग्नेय अस्त्र जलाए गए। जिन दस बुराइयों का दहन किया गया, वे निम्नलिखित हैं:

See also  Rajasthan News: महिला यात्री की तबीयत बिगड़ने पर इंटरनेशनल फ्लाइट की जोधपुर में कराई आपात लैंडिंग, मौत

  1. वायु प्रदूषण
  2. जल प्रदूषण
  3. ध्वनि प्रदूषण
  4. सांस्कृतिक प्रदूषण
  5. भ्रष्टाचार प्रदूषण
  6. आतंकवाद प्रदूषण
  7. नेतागिरी प्रदूषण
  8. भाषाई प्रदूषण
  9. जातिवाद और क्षेत्रवाद प्रदूषण
  10. कचरा प्रदूषण

इस कार्यक्रम में श्री बृज खंडेलवाल, श्रीमती पद्मिनी, महंत नंदन श्रोत्रिय, श्री मुकुल पांड्या, श्री दिल्ली जैन, श्री चतुर्भुज तिवारी, श्री दीपक राजपूत, श्री अजय चौहान और डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस पर्व ने सभी को एकजुट होकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा दी। लोग इस आयोजन से उत्साहित हैं और एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का संकल्प ले रहे हैं।

See also  जितनी आबादी, उतने वाहन, सूखी यमुना, अनियंत्रित कंस्ट्रक्शन, बेरोक कूड़ा जलाई, हर वक्त ट्रैफिक जाम, सबको मिलाकर बनता है प्रदूषण
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment