फिरोजाबाद: आग का खौफ; मोमबत्ती ने घर को लील लिया, पांच झुलसे

Dinesh Vashishtha
1 Min Read
सांकेतिक तस्वीर

फिरोजाबाद: फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र में स्थित कुरेशियान मोहल्ले में एक घर में मोमबत्ती से आग लग गई। इस हादसे में एक परिवार के पांच लोग झुलस गए।

घटना के मुताबिक, इकरार पुत्र शाहबुद्दीन के घर में रात को बिजली चली गई थी। उन्होंने कमरे में रोशनी के लिए मोमबत्ती जलाई। कुछ देर बाद सभी लोग बगल के कमरे में सो गए। इसी दौरान मोमबत्ती किसी कारणवश गिर गई और कमरे में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।

आग की लपटों से बगल के कमरे में सो रहे इकरार, उनकी पत्नी गुड़िया, बेटा जेनव, हसनेन और बेटी रुकइया बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

See also  हज़ारों दीपों की रोशनी से हुआ जगमग पार्वती घाट

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण मोमबत्ती ही लग रहा है।

See also  आगरा में चार तेल कंपनियों पर आयकर छापे, ढाई सौ से तीन सौ लोगों की तीस टीमें दे रहीं कार्रवाई को अंजाम
Share This Article
Leave a comment