आगरा : आगरा के पिनाहट ब्लॉक के गांव विजय गढ़ी की बेटी तमन्ना परिहार ने देश भर में तहलका मचा दिया है। तमन्ना ने ज्वाइंट सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा में देश में 93वां स्थान प्राप्त किया है।
खास बात यह है कि तमन्ना ने यह मुकाम अपने गांव में रहकर और बिना किसी कोचिंग या ट्यूशन के हासिल किया है। अपनी मेहनत और लगन से तमन्ना ने साबित कर दिया है कि गांव में रहकर भी बड़े-बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं।
तमन्ना की इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। लोग तमन्ना को बधाई दे रहे हैं और उसे एक प्रेरणा के रूप में देख रहे हैं।