मैनपुरी में डीएपी खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने भाकियू के बैनर तले जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। किसानों का आरोप है कि खाद की उपलब्धता कम होने के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है।
मैनपुरी: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) लोक शक्ति ने डीएपी खाद की किल्लत को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। किसानों का आरोप है कि खाद की उपलब्धता कम होने के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है।
क्या है पूरा मामला?
भाकियू के जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा। उन्होंने बताया कि जिले में डीएपी खाद की भारी कमी है। किसानों को खाद खरीदने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है, फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ समितियों पर खाद की कालाबाजारी हो रही है।
किसानों की मांगें
किसानों ने मांग की है कि जिला प्रशासन खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करे ताकि किसानों को खेती करने में किसी तरह की दिक्कत न हो। उन्होंने यह भी मांग की है कि खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रदर्शन में शामिल लोग
इस प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा के अलावा मंडल महासचिव रंजीत यादव, बसंत चौहान, जिला सचिव सुरजीत, रामरतन, अरवेश तहसील महामंत्री, तहसील उपाध्यक्ष अंकित, तहसील महासचिव विनेश यादव, ब्लाक अध्यक्ष जैकी, दुष्यंत मिश्रा, हर्ष, अवनीश, शिवांक, मोहित, पारस, संदीप आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।