एटा । थाना जैथरा पुलिस को उसी को भगाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। काफी समय से फरार चल रहा आरोपी आखिरकार पकड़ा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जैथरा पुलिस द्वारा युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की घटना में थाना जैथरा पर पंजीकृत अभियोग के आरोपी धीरेंद्र उर्फ भूरा लोधी निवासी कुंवरपुर नगरिया थाना मलावन को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार करने वालों में उप निरीक्षक संदीप राणा, हेड कांस्टेबल अनिल चौहान आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।