मथुरा। विभिन्न अभियोगों एवं हत्या के प्रयास में वांछित गैंगस्टर को थाना बरसाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से एक स्विफ्ट गाडी, तमंचा और कारतूस बरामद किये गये हैं। मुठभेड नगला इमाम चौराहा पर हुई। अभियुक्त को घायल अवस्था में उपचार हेतु सीएचसी बरसाना भेजा गया।
एसपी देहात त्रिगुण विशेन ने बताया कि नंदगांव क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मारी गई थी उसमें 109 बीएनएस का अपराध पंजीकृत हुआ था। जिसने गोली मारी थी वह पप्पी पुत्र रमेश निवासी ज्ञान का थोक कस्बा नन्दगाँव थाना बरसाना था। वह नंदगांव का ही रहने वाला है। सूचना मिली थी कि आरोपित कामा मार्ग पर आने वाला है पुलिस टीम ने चेकिंग शुरू की। एक व्यक्ति स्विफ्ट गाडी से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो उसके द्वारा गाड़ी रोक कर पुलिस टीम पर फायर किया गया।
पुलिस की जबाव कार्यवाही में एक गोली आरोपित के पैर में लगी है। इसके पास से एक तमंचा, भारी मात्रा में कारतूस और एक स्विफ्ट गाड़ी बरामद हुई है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके विरुद्ध विभिन्न तरीके के करीब एक दर्जन मुकदमे थाना बरसाना और कोसीकला में दर्ज हैं। इसके संदर्भ में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।