खोदा पहाड़ निकली चुहिया: ऐसा ही कुछ हुआ अछनेरा पुलिस के साथ, पढ़िए पूरा मामला

Jagannath Prasad
2 Min Read

 लूट की सूचना पर दौड़ी अछनेरा पुलिस, निकला ओवरटेक का विवाद

आगरा (किरावली) । थाना अछनेरा क्षेत्र के कचौरा-कीठम मार्ग पर दिनदहाड़े लूट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। मामला कसौटी गांव के पास का है, जहां एक व्यक्ति ने डायल 112 पर कार से दो लाख रुपये और सोने की लर लूटने की सूचना दी। इस पर अछनेरा पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंची।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन जो सामने आया, उसने पुलिस को हैरान कर दिया। असल में लूट का मामला नहीं, बल्कि कार और ट्रैक्टर के बीच ओवरटेक को लेकर विवाद था।

See also  ठग ने महाठग को ही ठग लिया: अखिलेश की तस्वीर पर भाजपा की चुटकी: यूपी में सियासी गर्माहट बढ़ी

सोमवार को कसौटी गांव निवासी एक व्यक्ति ट्रैक्टर में कृषि यंत्र लेकर आ रहा था। पीछे से कचौरा निवासी कार चालक हार्न बजाते हुए ओवरटेक करना चाह रहा था, लेकिन ट्रैक्टर चालक द्वारा साइड न देने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गया, और ट्रैक्टर चालक ने अपने दो साथियों को फोन कर बुला लिया।

घटना बढ़ने पर कार चालक ने खुद को बचाने के लिए डायल 112 पर लूट की झूठी सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो सच्चाई सामने आई।

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि लूट की सूचना फर्जी निकली। असल में यह कार को ट्रैक्टर से ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद का मामला था। पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

See also  यूपी: कुख्यात अपराधियों की जेलें बदलीं, अनिल भाटी समेत 11 बदमाशों का स्थानांतरण
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement