मकान हड़पने की नीयत से घर मे घुसकर मारपीट, महिलाओ के फाड़े कपड़े

Arjun Singh
3 Min Read

आगरा:  मकान हड़पने की नीयत से पड़ोसी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर घर मे घुसकर हमला बोल दिया। मारपीट के दौरान महिला के पति के गले पर पैर रखकर जान लेने की कोशिश की गई। बीच बचाव करने आए बेटों का सिर पकड़ कर दीवार में मारकर घायल कर दिया गया। महिला और उसकी बेटी को बुरी नियत से दबोच कर कपड़े तक फाड़ दिए गए। खुद को वकील बताते हुए और पुलिस को जेब मे रखने की बात कहकर परिवार को मकान खाली करके जाने की धमकी दी गई। मामले में पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ थाने पहुँच कर प्रार्थना पत्र दिया है।

See also  आवास विकास में पहली बार नवरात्रि महोत्सव का आयोजन, भोलेनाथ की भस्म आरती और शेरावाली मां के स्वरुप ने भक्तों को किया भाव विभोर

थाना एत्माद्दौला के पेच गली मोती बाग यमुना ब्रिज क्षेत्र के रहने वाले परिवार सोमवार को अपने घर पर मौजूद था। उनके पड़ोस में रहने वाले कालू पुत्र स्व: मोहन लाल, सुरेन्द्रकुमार, टोनी, उसकी पत्नी और माँ रात्रि 9 से 10 बजे के लगभग एक राय होकर घर मे घुस आए और मारपीट करना शुरू कर दिया। महिला के पति उदल सिंह को जमीन पर गिराकर लात और घुसो के मारना शुरू कर दिया। इसी बीच कालू ने उदल के गले पर लात रखकर जान लेने की कोशिश भी की। महिला और बेटों ने जब देखा तो सभी बचाने के लिए दौड़े तो कालू ने अपना सिर दीवार में मार लिया और कहा कि ‘मैं वकील हूँ तुझे फसाकर ही मानूँगा’। इसके बाद सभी लोगो ने मिलकर महिला और उसकी बेटी को शराब के नशे में बुरी नियत से दबोच लिया और छेड़खानी शुरू कर दी। खींचातानी में महिला के कपड़े तक फाड़ दिए गए और उसकी बेटी को भी गलत नियत से कई जगह छुआ। परिवार को भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए मकान आरोपियों के हवाले करके भाग जाने की धमकी दी गई। बात न मानने पर परिवार की महिलाओ और बेटियों की इज्जत पर इसी तरह वार करने और खुद के वकील होने का रौब झाड़ा गया। मंगलवार को सुबह पीड़ित महिला ने सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद प्रार्थना पत्र थाने पर दिया है।

See also  बीजेपी नेताओं में वर्चस्व की जंग, भाजपा विधायक प्रतिनिधि और भाजपा से जुड़े रुई की मंडी मार्केट अध्यक्ष में मारपीट, दो के खिलाफ लूट की तहरीर

थाना एत्माद्दौला प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जाँच दोनों तरफ से की जा रही है।

See also  उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया विभाग ने शुरू किया डिजिटल सदस्यता अभियान
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.