सहारनपुर के नकुड़ में एक पति ने बेरोजगारी और डिप्रेशन के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सहारनपुर: सहारनपुर के नकुड़ में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक पति ने मामूली कहासुनी पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, बेरोजगारी और डिप्रेशन के चलते आरोपी इबने अली ने अपनी पत्नी शहनाज की लोहे के तवे से वार कर हत्या कर दी।
क्या हुआ था?
रविवार रात, मोहल्ला जोगियान निवासी इबने अली और उसकी पत्नी शहनाज के बीच मामूली कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर इबने अली ने रसोई में रखा लोहे का तवा उठाया और अपनी पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। शोर सुनकर जब बेटियां मदद के लिए आईं तो इबने अली ने उन्हें भी चुप रहने के लिए धमकाया। पड़ोसियों ने जब शोर सुना तो वे मौके पर पहुंचे और आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने बताया कि आरोपी इबने अली को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से बेरोजगार था और डिप्रेशन में चल रहा था। इसी वजह से छोटी-छोटी बातों पर उसका पत्नी से झगड़ा हो जाता था।
पड़ोसियों ने क्या बताया?
पड़ोसियों के मुताबिक, इबने अली पहले नशे का आदी भी रहा है और पिछले कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। बेरोजगारी की वजह से वह काफी परेशान रहता था।