आस्था से किया गिरिराज जी का श्रृंगार व अन्नकूट अर्पित

Arjun Singh
2 Min Read
आगरा के कावेरी मंदिर में गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाई गई। भक्तों ने भगवान गोवर्धन की आराधना की और अन्नकूट का भोग लगाया।

आगरा: कमला नगर स्थित कावेरी मंदिर में गोवर्धन पूजा के अवसर पर भव्य फूल बंगला सजाया गया। इस खास दिन पर भक्तों ने गिरिराज जी की आराधना की और पुण्य लाभ अर्जित किया। मंदिर प्रांगण में विशाल गोवर्धन को आकर्षक तरीके से सजाया गया, जिसके दर्शन के लिए भक्तों में होड़ सी लगी रही।

भक्तों की धूमधाम

भक्तों ने गोवर्धन महाराज की सात परिक्रमा लगाकर उपासना की और खील, बताशों से भोग अर्पित किया। इस दौरान “मैं तो गोवर्धन कूं जाऊं मेरे मीत” और “श्री गोवर्धन महाराज, तेरे माथे मुकुट विराज रहो” जैसे लोकगीत गूंजते रहे, जिससे मंदिर का माहौल भक्तिमय हो गया।

See also  सीसीटीवी कैमरे ने पकड़ा! मरीजों को भूल फोन पर मस्त डॉक्टर, सीएमएस ने लगाई फटकार

अन्नकूट का प्रसाद

संयोजक कन्हैया लाल अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर अन्नकूट का प्रसाद भी वितरित किया गया। श्रद्धालुओं ने गोवर्धन महाराज के जयघोषों के साथ परिक्रमा लगाई और जनकल्याण की कामना की। दीपावली पर्व पर मंदिर को रंग-बिरंगी विद्युत झालरों से सजाया गया, जिससे मंदिर दूधिया रोशनी में जगमगाता रहा।

देर रात तक जयकारे

मंदिर परिसर देर रात तक जय गोवर्धन के जयकारों से गूंजता रहा। इस खास आयोजन में मुख्य संरक्षक टीएन अग्रवाल, अतुल बंसल, आरके श्रोत्रिय, राकेश कुमार अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, रामप्रकाश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, रोहित केशवानी, ऋषभ जैन और कन्हैया भटीजा जैसे भक्त मौजूद रहे।

See also  भारत-रूस शिक्षा सहयोग: 12 नवम्बर 2024 को दिल्ली में आयोजित संगोष्ठी

कावेरी मंदिर में गोवर्धन पूजा का यह आयोजन न केवल भक्तों के लिए आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सभी ने मिलकर एकता और भक्ति का सुंदर उदाहरण पेश किया। इस अवसर ने सभी को एकजुट होकर गिरिराज जी की महिमा का गुणगान करने का मौका दिया।

See also  मोबाइल ऐप "फार्मर रजिस्ट्री यूपी" के माध्यम से होगी किसानों की रजिस्ट्री, भूमि सत्यापन और आधार सीडिंग का मिलेगा लाभ
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *