आगरा। रविवार को नगर निगम के वार्ड 75 के अंतर्गत आवास विकास सेक्टर 14-15 स्थित नहर किनारे वाली सड़क का शिलान्यास किया गया यह सड़क पिछले कई वर्षो से बहुत खराब स्थिति में थी जिसमें कई जगह गढ्ढे भी हो गए थे और सड़क लगभग जर्जर हो चुकी थी। इससे राहगीरों को अवगमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वार्ड 75 के पार्षद गौरव शर्मा को जब इसकी जानकारी हुई तब उन्होंने इसके निर्माण के लिए प्रयास किये। जिसका शिलान्यास रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व आगरा विकास प्राधिकरण के सदस्य शिवशंकर शर्मा ने नारियल तोड़कर किया। इस सड़क के निर्माण होने से पूरे नहर किनारे के क्षेत्रनिवासियों को आने जाने में काफी सुविधा होगी और सभी लोगों ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए पार्षद गौरव शर्मा के इस काम के लिए उन्हे धन्यवाद कहा। इस अवसर पर महावीर गौतम,गोविन्द पाठक,प्रभु दत्त उपाध्याय,केशव देव शर्मा,घनश्याम रावत,मदन शर्मा,गौरव शर्मा,राम चौधरी, रवि कुमार सिंह,बिट्टू गौतम आदि उपस्थित रहें।