Agra News: चंद्रकांता के क्रूरसिंह ने निहारे फतेहपुर सीकरी के ऐतिहासिक स्मारक, हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में की चादरपोशी

Shamim Siddique
3 Min Read

Agra News: फतेहपुर सीकरी। टेलीविजन और फिल्म अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने आज फतेहपुर सीकरी के ऐतिहासिक स्मारकों का अवलोकन किया और हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में माथा टेककर चादरपोशी की। अभिनेता ने मुगलों के समय की भव्यता और शिल्पकला को देखकर अपनी प्रशंसा व्यक्त की।

अखिलेंद्र मिश्रा, जो भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं, आज अपराहन सीकरी पहुंचे। यहां उन्होंने गाइड इमरान कुरैशी और सौरभ कुमार के साथ फतेहपुर सीकरी के विभिन्न ऐतिहासिक स्मारकों का दौरा किया। उन्होंने दीवाने आम, दीवाने खास, अनूप तालाब, पंचमहल, जोधाबाई पैलेस, बीरेबल पैलेस सहित कई प्रमुख स्मारकों का अवलोकन किया।

See also  यूपी के 14 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, 30 जिलों व 18 पूर्वी जिलों में छिटपुट होगी बारिश

मुगलिया तामीर और स्थापत्य कला से प्रभावित होकर अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने कहा, “यह स्मारक बहुत ही भव्य और ऐतिहासिक हैं, जिनकी स्थापत्य कला में मुगलों की समृद्धि और शाही रिवाज साफ झलकते हैं। इन स्मारकों को देखकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।”

दरगाह में दुआ

akhilesh mishra Agra News: चंद्रकांता के क्रूरसिंह ने निहारे फतेहपुर सीकरी के ऐतिहासिक स्मारक, हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में की चादरपोशी
अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा फतेहपुर सीकरी के ऐतिहासिक स्मारक हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में चादरपोशी करते हुए।

अखिलेंद्र मिश्रा ने इसके बाद हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर जाकर माथा टेका और वहां चादरपोशी की। उन्होंने देश के लिए शांति और अमन की दुआ मांगी। इस दौरान वे बुलंद दरवाजा भी गए और वहां पर पर्यटन स्थल के ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी ली।

See also  सतलोक आश्रम जिला शामली वेदखेड़ी में संपन्न हुआ बोध दिवस

अखिलेंद्र मिश्रा के फिल्मी सफर का अवलोकन

बता दें कि अखिलेंद्र मिश्रा का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने गंगाजल, वीर जारा, धारावी, सरफरोश, लगान, रेडी, अतिथि तुम कब जाओगे, भूत अंकल, अपहरण, काशी – इन सच ऑफ गंगा जैसी कई सफल फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी अभिनय कला को दर्शकों द्वारा हमेशा सराहा गया है।

पर्यटकों के साथ सेल्फी का आनंद

सीकरी के ऐतिहासिक स्मारकों की सैर के दौरान जब विदेशी पर्यटकों ने अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा को देखा, तो वे उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए उत्साहित हो गए। अभिनेता ने भी पर्यटकों के साथ खुशियों के पल बिताए और उनके साथ सेल्फी ली।

See also  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में हुआ जनपद स्तरीय सप्तम कहानी सुनाने की प्रतियोगिता का आयोजन

 

 

 

 

 

See also  अग्रवाल युवा संगठन राजा मंडी इकाई के अध्यक्ष बने आशीष महामंत्री हिमांशु
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *