Agra News: भावना क्लार्क इन होटल विवादों के घेरे में, 40 परिवारों ने लगाए आरोप

Dharmender Singh Malik
5 Min Read
आगरा। प्रदेश में जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में बड़े-बड़े बिल्डरों की दबंगई पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, वहीं कुछ बिल्डर अभी भी अपनी ऊंची पहुंच का फायदा उठाकर लोगों को परेशान कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कैलाशपुरी मोड सेक्टर 16बी आवास विकास परिषद सिकंदरा योजना के होटल भावना क्लार्क इन से जुड़ा हुआ है। यहां के 40 परिवारों ने बिल्डर भगत सिंह बघेल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवारों का कहना है कि उन्होंने कई साल पहले होटल के पास स्थित फ्लैट्स खरीदे थे, लेकिन अब बिल्डर ने अवैध निर्माण और अन्य अनियमितताओं के जरिए उनके जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।

इन परिवारों का आरोप है कि होटल परिसर में अवैध गैस सिलेंडर गोदाम, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, होटल के नक्शे में किए गए बदलाव, सोसाइटी के सामान्य रास्ते को अवरुद्ध करना और अन्य कई कार्य किए गए हैं। पीड़ित परिवारों ने इन शिकायतों के साथ जिला अधिकारी और आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता को एक शिकायती पत्र भेजा है।

भावना क्लार्क इन होटल

आवास विकास परिषद ने किया निरीक्षण

शिकायत के बाद शुक्रवार को आवास विकास परिषद के अधिकारी होटल भावना क्लार्क इन पहुंचे और वहां के हालात का निरीक्षण किया। पीड़ित परिवारों ने उन्हें अवैध निर्माण और गैस गोदाम की स्थिति के बारे में बताया। इसके साथ ही, परिवारों ने बिल्डर द्वारा किए गए अन्य अवैध कार्यों की भी जानकारी दी। अधिकारियों को बताया गया कि जब भी वे बिल्डर से कोई शिकायत करते हैं, तो उन्हें गालियां और जान से मारने की धमकियां मिलती हैं, जिसके कारण वे दहशत में जीने को मजबूर हैं।

See also  श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हुआ समन्वय सम्मेलन

आवास विकास परिषद के अधिकारी इस निरीक्षण के बाद अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए वापस लौट गए। हालांकि, अब सवाल यह उठता है कि क्या इस बार भी बिल्डर के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई होगी या फिर ऊंची पहुंच के चलते यह मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज

मामले में अब तक कोई कार्रवाई न होने के कारण पीड़ित परिवारों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। उन्हें उम्मीद है कि अगर स्थानीय स्तर पर कार्रवाई नहीं होती है, तो मुख्यमंत्री स्तर से जल्द ही मामले का समाधान किया जाएगा।

होटल बिल्डर ने आरोपों को खारिज किया

इस बीच, होटल के बिल्डर भगत सिंह बघेल ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि होटल परिसर में न तो कोई अवैध निर्माण हुआ है और न ही कोई अन्य अवैध कार्य किया जा रहा है। उन्होंने इसे पूरी तरह से झूठा आरोप बताया है।

See also  झांसी: रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार, बेटी की शादी के लिए जीपीएफ निकालने में अटका रहा था फाइल

क्या आवास विकास परिषद करेगी कार्रवाई?

जहां एक ओर आवास विकास परिषद के अधिकारी छोटे अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते दिख रहे हैं, वहीं इस बड़े मामले में कार्रवाई की संभावना पर संदेह जताया जा रहा है। अब देखना होगा कि आवास विकास परिषद इस मामले में क्या कदम उठाती है, और क्या 40 परिवारों को न्याय मिलेगा या नहीं।

भावना अरोमा कॉलोनी में भी आरोप

इसके अलावा, भावना ग्रुप के बिल्डर भगत सिंह बघेल द्वारा शास्त्रीपुरम में बनाई गई भावना अरोमा कॉलोनी के फ्लैट्स में भी अवैध निर्माण के आरोप लगे हैं। यहां के मकान मालिकों ने आगरा विकास प्राधिकरण में कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

पीड़ित परिवारों की आवाज

“अब हम न्याय चाहते हैं, क्योंकि अब बिल्डर के कार्यों से यहां रहने वाले सभी परिवार बहुत दुखी हो चुके हैं। इस बार की शिकायत में अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम मुख्यमंत्री से मिलकर समाधान प्राप्त करेंगे।”
– चौ. युवराज सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख

See also  आगरा में अनोखी 'कुर्बानी': बकरे के चित्र वाला केक काटकर दिया जीव हत्या रोकने का संदेश

न्याय के लिए संघर्ष

“हमने सोचा था कि शायद हमें न्याय मिलेगा, लेकिन बिल्डर अपनी ऊंची पहुंच के कारण कार्रवाई नहीं होने देता। अब हम धरना प्रदर्शन भी करेंगे, लेकिन बिल्डर की दबंगई को सहन नहीं करेंगे।”
– हरिकांत शुक्ला, कोषाध्यक्ष, सोसाइटी

 बिल्डर का बयान

“होटल परिसर में ना तो कोई अवैध निर्माण हुआ है और ना ही कोई अवैध कार्य हो रहा है, जो सोसाइटी के परिवारों द्वारा शिकायत की गई है वह झूठी है।”
– भगत सिंह बघेल, बिल्डर

See also  ट्रांसपोर्टर्स ने उठाई आगरा में नए ट्रांसपोर्ट नगर की मांग
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement