टीटीजेड क्षेत्र में पेड़ों पर आरी चलाने की दबंग भाजपा नेता को किसने दी छूट ?, वन विभाग के कर्मचारियों की गर्दन फसती देख आनन फानन में बचे पेड़ों पर डाले नंबर
आगरा(किरावली)। तहसील किरावली क्षेत्र अंतर्गत अछनेरा में किरावली मार्ग पर बीते दिनों अनाधिकृत कॉलोनी में दो दर्जन से अधिक पेड़ों पर आरी चलाकर उन्हें मौके से नष्ट करने का गंभीर प्रकरण उजागर हुआ था। कथित भाजपा नेता गंगाधर कुशवाहा के नाम पट्टिका लगी कॉलोनी में अपने निजी फायदे के लिए पेड़ों का कत्ल किया गया। उक्त प्रकरण में वन विभाग के ही कर्मचारी को भी मुकदमे में नामजद किया जा चुका है।
कथित भाजपा नेता गंगाधर कुशवाहा द्वारा अनाधिकृत कॉलोनियों को विकसित करने का गोरखधंधा काफी समय से संचालित किया जा रहा है। किरावली अछनेरा मार्ग पर जिस स्थान पर पेड़ों का कटान हुआ है, उक्त स्थान नगर पालिका क्षेत्र में है। गंगाधर कुशवाहा पर गंभीर आरोप है ,कि नगर पालिका द्वारा लिए गए वृक्षारोपण को भी मौके से गायब करवा दिया गया। अछनेरा के मुख्य चौराहे से किरावली की तरफ नगर पालिका की सीमा में आ रही ट्रीगार्ड की लाइन मौके से गायब है। जिस कॉलोनी में पेड़ों का कटान हुआ है, उसमें वन विभाग के एक कर्मचारी को अभियुक्त बनाया गया है। इसके बाद वन विभाग की कार्रवाई भी गंगाधर कुशवाहा के प्रभाव के आगे कुंद पड़ने लगी है।
पेड़ कटने के बाद वन विभाग द्वारा पेड़ों पर नंबर डालने पर उठ रहे सवाल
बताया जाता है कि अनाधिकृत कॉलोनी में दो दर्जन से अधिक पेड़ काटे गए, इससे पहले मौके पर किसी भी पेड़ पर नंबर नहीं थे। प्रकरण मीडिया में उजागर हुआ तो वन विभाग के अधिकारियों ने आनन फानन में मौके पर बचे हुए पेड़ों पर नंबर डलवा दिए। विभाग की इस कार्रवाई पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं ।
Also Read : Agra News: रिटायरमेंट के बाद भी धड़ल्ले से काम कर रहा बाबू; बेरोजगारों को नहीं मिल रहा मौका
टीटीजेड क्षेत्र में पेड़ों के हुए कटान का कौन होगा जिम्मेदार
आगरा जनपद सुप्रीम कोर्ट के टीटीजेड क्षेत्र के अधीन है। यहां पर प्रत्येक पेड़ की निगरानी एवं उसका संरक्षण करना वन विभाग की जिम्मेदारी है। गंगाधर कुशवाहा द्वारा अपने गुर्गों एवं विभागीय कर्मी की संलिप्तता के साथ अवैध कार्य को अंजाम दिया। विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि न्यायालय में अभियोग पंजीकृत होने के बाद उसकी सूचना सुप्रीम कोर्ट को भेजी जा रही है। टीटीजेड क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर पेड़ों का कटान हो गया, स्थानीय वन विभाग को भनक तक नहीं लग सकी। विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजिमी है।
किरावली तहसील क्षेत्र में गंगाधर कुशवाहा का व्यापक नेटवर्क
सूत्रों के अनुसार, कथित भाजपा नेता की आड़ में सत्ता के रसूख का फायदा उठाते हुए गंगाधर कुशवाहा ने किरावली तहसील क्षेत्र में अनाधिकृत कॉलोनियों का व्यापक नेटवर्क स्थापित कर लिया है। उसके द्वारा नियमों के विपरीत जाकर बिना भू उपयोग बदले कॉलोनी स्थापित की गई, उसके प्रकरण में संबंधित विभागों के कर्मियों की संलिप्तता से भी इंकार नहीं किया जा सकता। अनाधिकृत कॉलोनी स्थापित होने पर सरकार के राजस्व को भी मोटा नुकसान हो रहा है, इसके बावजूद संबंधित विभागों द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा।
अरविंद मिश्रा प्रभागीय वन अधिकारी का कहना है ..किरावली में अछनेरा मार्ग पर पेड़ों के कटान के प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। विभाग के ही एक कर्मचारी के खिलाफ भी अभियोग पंजीकृत हुआ है। न्यायालय में दर्ज अभियोग की प्रति सूचनात्मक रूप में सुप्रीम कोर्ट को भी प्रेषित की जा रही है।