Etah News: जैथरा। एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला रामराय में सोमवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हो गई। खेत से शुरू हुआ विवाद गांव में पहुंचते ही लाठी-डंडों की हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों पक्षों के कुल 5 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत खेत में हुई, जहां दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि गांव में पहुंचकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गई।
एक पक्ष के दो लोग भूरे, गुड्डू उर्फ अरविंद पुत्र शिशपाल और दूसरे पक्ष के तीन लोग रामू ,अनिल पुत्र अभिराज एवं अभिराज पुत्र नवाब सिंह घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एटा के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक शंभूनाथ सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में लिया और घायलों को तुरंत सीएचसी जैथरा में भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।