घिरोर,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा समय – समय पर प्रशिक्षण शिविर लगाकर युवाओं को जागृत किया जाता है । उसी क्रम में कस्बा के करहल रोड स्थित एसएसडी एजुकेशन एकेडमी में तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रारंभिक वर्ग का आयोजन हो रहा है ।
शिविर का उद्देश्य आए हुए शिक्षार्थियों को शारीरिक और बौद्धिक रुप से मजबूत करना है । प्रत्येक भारतीय के मन में अपने राष्ट्र के प्रति भक्ति और समर्पण को जागृत करना संघ का उद्देश है। स्वयंसेवक विष्णु मिश्रा ने बताया कि वर्ग में तीन सौ तेईस संख्या है जो कि घिरोर खंड क्षेत्र और नगर से आई है । वर्ग में कई सत्रों में प्रशिक्षार्थियों को संघ और राष्ट्र के मूल ढांचे की जानकारी दी जा रही है एवं शाखा , खेल आदि के माध्यम से शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।