Etah New: ग्राम रजपुरा में सफाईकर्मी की कमी से ग्रामीण परेशान

Pradeep Yadav
2 Min Read
अपने हाथ से नाली की सफाई करते ग्रमीण

जैथरा, एटा: विकासखंड जैथरा की ग्राम पंचायत रजबपुर धरौली के अंतर्गत आने वाले गांव रजपुरा में लंबे समय से सफाईकर्मी नहीं आ रहा है, जिससे ग्रामीणों को स्वच्छता संबंधी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

गांव के मुख्य मार्ग, गलियों और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियां जाम हैं, जिससे पानी का बहाव बाधित हो जाता है और जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है। इसके चलते गांव में संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

ग्रामवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। गांव निवासी शौक सिंह कश्यप ने कहा, हमने कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। गंदगी के कारण यहां रहना मुश्किल हो गया है।

See also  डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का 90वां दीक्षांत समारोह संपन्न, मेधावी विद्यार्थियों को मिले 117 मेडल, 99 मेडल पाकर बेटियों ने फिर किया नाम रोशन; छात्र-छात्राएं बने आत्मनिर्भर - राज्यपाल

महिलाएं और बच्चे भी इस समस्या से प्रभावित हैं। स्थानीय महिला रिंकी देवी ने कहा, गांव में गंदगी के कारण हमारे बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। हमें खुद सफाई करनी पड़ती है, लेकिन यह समस्या का स्थायी समाधान नहीं है।

ग्राम पंचायत प्रधान संगीता देवी से जब इस मुद्दे पर बात करने के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।

ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि वे जल्द से जल्द गांव में सफाईकर्मी की नियुक्ति करें और स्वच्छता संबंधी समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित करें।

See also  डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का 90वां दीक्षांत समारोह संपन्न, मेधावी विद्यार्थियों को मिले 117 मेडल, 99 मेडल पाकर बेटियों ने फिर किया नाम रोशन; छात्र-छात्राएं बने आत्मनिर्भर - राज्यपाल
Share This Article
Leave a comment