एकता फाउंडेशन सामाजिक संगठन” ने श्री जितेन्द्र राजपूत जी को मानवता सम्मान पुरस्कार 2024 से नवाजा

BRAJESH KUMAR GAUTAM
2 Min Read

नई दिल्ली: “एकता फाउंडेशन सामाजिक संगठन” ने आज क्रिसमस दिवस के अवसर पर श्री जितेन्द्र राजपूत जी को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए मानवता सम्मान पुरस्कार 2024 से नवाजा। इस अवसर पर एक भव्य आयोजन आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भाग लिया।

समारोह में हुए विचारों का आदान-प्रदान

इस सम्मान समारोह में “एकता फाउंडेशन” के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जय संजय रामटेके जी ने श्री जितेन्द्र राजपूत जी की सराहना करते हुए कहा कि, “श्री जितेन्द्र राजपूत जी ने समाज की सेवा में अपने जीवन के महत्वपूर्ण पल समर्पित किए हैं। उनके द्वारा किए गए कार्य समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनका समर्पण और मेहनत समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।” डॉ. रामटेके जी ने संगठन की ओर से श्री जितेन्द्र राजपूत को हर कदम पर सहयोग देने का आश्वासन भी दिया और उनके काम की सराहना की।

See also  अब न हो जाये चूक, बसंत पंचमी पर बड़ी तैयारी, फिर 4 अफसर भेजे गए महाकुंभ; एक IAS और 3 PCS की लगी ड्यूटी

जितेन्द्र राजपूत का आत्म-संवाद

इस मौके पर श्री जितेन्द्र राजपूत जी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “मैं इस सम्मान के लिए एकता फाउंडेशन का आभार व्यक्त करता हूं। यह पुरस्कार मुझे और मेरे जैसे उन सभी लोगों को प्रेरित करेगा जो समाज सेवा में लगे हुए हैं। रामटेके जी एक बड़े दिल वाले व्यक्ति हैं, जो हमेशा दूसरों की मदद करने में खुश रहते हैं। उनका दयालु स्वभाव और समाज के प्रति समर्पण हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।”

एकता फाउंडेशन का योगदान

“एकता फाउंडेशन” ने हमेशा समाज के विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किए हैं, चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य या फिर अन्य सामाजिक कार्यों के माध्यम से हो। इस प्रकार के आयोजनों के जरिए संगठन समाज में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ लोगों को प्रेरित भी करता है।

See also  आगरा में खूनखराबा: खेत की सिंचाई के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने, 12 घायल

 

See also  नगर क्षेत्र में तैनाती लेकिन देहात क्षेत्र में विवादित बिल बाबू को मिलता रहा चार्ज , .वर्षों से देहात क्षेत्र में टिका बिल बाबू
Share This Article
Leave a comment