आगरा। शुक्रवार को दरगाह हजरत हबीब अहमद कादरी रहम० के उर्स मुबारक मौके पर महफिल सजी। जिसने दूर दराज से उनके मुरीद भी शामिल हुए। हर साल होने वाला यह उर्स इस साल भी बड़े ही खुसूसी से मनाया गया। उर्स के मौके पर दरगाह सलीमी के सज्जादा नशी अतीक अहमद कादरी, के हजरत हबीब अहमद कादरी रहम० दादा भी है। उन्होंने भी उर्स में भाग लिया। इस मौके पर अतीक अहमद कादरी का फूलों की माला और साफा पहना कर जोरदार स्वागत सम्मान भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यहां पर दूर दराज मुरीद आते है और हर वर्ष यह उर्स बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया जाता आ रहा है। शाम को महफिल ए कव्वाली क कार्यकम दरगाह पर संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य रूप से स्वागत करने वालो में खलीफा मौलाना सुकेत, डा.शमशाद,डा. फुरकान, सिराज, गफ्फार, मुफिश चौधरी आदि अन्य लोग भी रहे।
हजरत हबीब अहमद कादरी रहम० के उर्स के मौके पर सजी महफिल ए शाम
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment
Leave a comment