आगरा : सोमवार को नवागत मंडलायुक्त ने संभाला कार्यभार, शिकायतों के फर्जी निस्तारण पर रोक और पर्यटन को बढ़ावा होगी प्राथमिकता

Jagannath Prasad
1 Min Read
सोमवार को नवागत मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार,कार्यभार संभालते हुए

आगरा। सोमवार को नवागत मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार ने कमिश्नरी में कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि शिकायतों के फर्जी निस्तारण पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी और मंडल में पर्यटन को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा।

शैलेंद्र कुमार ने दोपहर 12 बजे कमिश्नरी पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। 2009 बैच के आईएएस अधिकारी शैलेंद्र कुमार इससे पहले लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद और मथुरा जैसे जिलों में जिलाधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं।मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। शिकायतों के फर्जी निस्तारण पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, क्षेत्र में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा।

See also  दो मंजिला निर्माणाधीन मकान ढहने से मची अफरा-तफरी, चार मजदूर दबे, मकान मालिक ने सीमेंट को ठहराया जिम्मेदार

 

See also  सपा विधायक इरफान की 150 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त
Share This Article
Leave a comment