जैथरा के कूल्हापुर बुजुर्ग में खूनी संघर्ष, दो लोग गंभीर घायल –

Pradeep Yadav
1 Min Read

जैथरा,एटा: जैथरा थाना क्षेत्र के कूल्हापुर बुजुर्ग गांव में नाली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस झगड़े में दो लोग सुधीर और सुदेश पुत्र रमेश चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के भाई राजू उर्फ राजेश कुमार ने जैथरा थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार, गांव में नाली को लेकर पहले भी विवाद होता रहा है, लेकिन इस बार यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि विरोधी हमलावार हो गए। उन्होंने लाठी डंडों और फावड़ा से हमला कर दिया जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

See also  आगरा: रावण दहन का बहिष्कार कर अपने भीतर के रावण को मारो, नवमी पर हुई दशानन रावण की पूजा, दहन न करने की अपील

घायलों के भाई राजू ने आरोप लगाया कि विमल, अतुल पुत्र रामलड़ेते, प्रदीप पुत्र गेंदालाल, आशीष पुत्र राम रईस, सौरभ पुत्र जोगेंद्र व रोहित पुत्र सुरेंद्र ने जानबूझकर उनके परिवार को निशाना बनाया और मारपीट की। उन्होंने बताया कि यह विवाद लंबे समय से चल रहा था और कई बार इसे सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई बात नहीं बन सकी।

प्रभारी निरीक्षक शंभू नाथ सिंह ने मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

See also  हिन्दूवादी संगठनों ने फूंका पुतला, पश्चिम बंगाल की सरकार की बर्खास्तगी की मांग की
Share This Article
Leave a comment