मथुरा: पति बना हैवान, दांतों से काटा पत्नी का होंठ, 16 टांके आए, लिख कर बताई आपबीती

Deepak Sharma
2 Min Read
मथुरा: पति बना हैवान, दांतों से काटा पत्नी का होंठ, 16 टांके आए, लिख कर बताई आपबीती

मथुरा: मथुरा के सौंख क्षेत्र में एक बेहद ही क्रूर घटना सामने आई है, जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं. घर पर काम कर रही पत्नी से मामूली विवाद होने पर पति ने उसके होंठ को अपने दांतों से काट लिया. इस दौरान बीच-बचाव करने आई पीड़िता की बहन के साथ भी मारपीट की गई. गंभीर रूप से घायल पीड़िता बोल पाने में भी असमर्थ है और उसने लिखकर अपनी आपबीती सुनाई है.

थाना मगोर्रा के गांव नगला भूचन की रहने वाली एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता के अनुसार, शनिवार शाम को जब वह घर का काम कर रही थी, तभी उसका पति घर आया और बिना किसी वजह के उससे विवाद करने लगा. जब पीड़िता ने उसे रोकने की कोशिश की, तो गुस्से में आकर पति ने उसके होंठ को अपने दांतों से बुरी तरह काट लिया, जिससे खून बहने लगा. पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर उसकी बहन उसे बचाने आई, लेकिन आरोपी पति ने उसके साथ भी मारपीट की.

See also  इलाहाबाद हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: शाही हमाम के विध्वंस पर रोक, विरासत की सुरक्षा में बड़ी जीत

होंठ काटे जाने के कारण पीड़िता बुरी तरह से घायल हो गई है और वह बोल पाने में भी असमर्थ है. उसे 16 टांके आए हैं. पीड़िता ने लिखकर पुलिस को बताया कि शिकायत करने पर उसके देवर और सास ने भी उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.

पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया जिसके बाद वह अपने पिता के साथ अपने मायके हाथरस के थाना सादाबाद पहुंची और वहां से अपने पिता के साथ थाना मगोर्रा में शिकायत दर्ज कराई. थाना प्रभारी मोहित तोमर ने बताया कि घरेलू बातों को लेकर दंपती में विवाद हुआ था. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति और उसके देवर व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

See also  इलाहाबाद हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: शाही हमाम के विध्वंस पर रोक, विरासत की सुरक्षा में बड़ी जीत
Share This Article
Leave a comment