आगरा: पापा संस्था के संस्थापक पर लगाए थे आरोप, वांछित मनोज शर्मा गिरफ्तार, मानहानि केस में अहम कार्रवाई

Faizan Pathan
Faizan Pathan - Journalist
2 Min Read
आगरा: पापा संस्था के संस्थापक पर लगाए थे आरोप, वांछित मनोज शर्मा गिरफ्तार, मानहानि केस में अहम कार्रवाई

आगरा: पापा संस्था के संस्थापक दीपक सिंह सरीन पर बेबुनियाद आरोप लगाने वाले मनोज शर्मा को आखिरकार पुलिस ने डेढ़ साल बाद गिरफ्तार कर लिया। मनोज शर्मा पर 2021 में दाखिल किए गए न्यायिक वाद के तहत तीन बेलेबल और 6 नॉन-बेलेबल वारंट जारी हुए थे, लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था।

सूत्रों के मुताबिक, हींग की मंडी चौकी प्रभारी बिपिन जी ने सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की और मनोज शर्मा को सेठ गली से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। दीपक सिंह सरीन ने इस गिरफ्तारी पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अब उनका मानहानि केस आगे बढ़ सकेगा।

See also  आगरा: जल निगम बना लापरवाह, वार्ड 32 में अवैध कनेक्शन से हजारों लीटर पानी बर्बाद

अरुण भाटिया की गिरफ्तारी का इंतजार

इस गिरफ्तारी के बावजूद एक और वांछित आरोपी, अरुण भाटिया, जो दयालबाग का निवासी है, अभी तक फरार है। दीपक सिंह सरीन ने बताया कि अरुण भाटिया की गिरफ्तारी के बाद ही मानहानि केस में उचित कार्रवाई की जा सकेगी। उन्होंने कमिश्नर से मिलकर अरुण भाटिया की गिरफ्तारी की मांग की है, ताकि दोषियों को जल्द सजा मिल सके और न्याय की प्रक्रिया आगे बढ़ सके।

पुलिस की तत्परता की सराहना

हींग की मंडी चौकी प्रभारी बिपिन जी की तत्परता और सूझबूझ ने इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने मनोज शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और यह गिरफ्तारी दीपक सिंह सरीन के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है। अब उनकी उम्मीदें पूरी होने की ओर बढ़ रही हैं, और दोषियों को सजा दिलाने के लिए उनके प्रयास तेज हो गए हैं।

See also  आगरा: रेलवे लाइन पर महिला का शव, पास बैठा मासूम, हत्या या आत्महत्या?
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान पठान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से भी अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
1 Comment
  • शर्मनाक है बिना तथ्यों की जानकारी के खबर छापना ,
    अग्रभारत,
    प्रोग्रेशिव एशोसिएशन ऑफ पेरेंट्स ( टीम पापा )
    का संस्थापक दीपक सरीन नही है,

    आपने यह खबर छाप कर निश्चित ही एक तरफा खबर लगवाई थी, सच्चाई यह है दीपक सरीन ने न्यायालय में व्यकिगत केस किया है, की हमने उसे संस्था से निकाल कर उसकी मां हानि की,
    आपको पुनः अवगत करवा दें, संस्था ने यानी प्रोग्रेशिव एशोसिएशन ऑफ पेरेंट्स टीम ने भी दीपक सरीन पर केस किया हुआ है, जिसमे उक्त के ऊपर न्यायालय ने धारा 420 में अभियुक्त माना है, जिसकी जमानत दीपक सरीन को हाईकोर्ट से करवानी पड़ी थी,
    तथ्यों के आधार पर निश्चित ही फैसला जब आयेगा वह संस्था के हक में होगा,
    उक्त ने जो व्यक्तिगत केश किया है तो, उसमे भी फैसला हमारे ही हक में आना तय है, क्योंकि किसी के गलत कार्यो की बजह से संस्था से निकालना उसकी सूचना प्राशासन व मीडिया को देना संस्था का दायित्व है ।
    मनोज शर्मा
    संस्थापक – टीम पापा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement