आगरा: एत्मादपुर क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय मुरलीधरपुर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप कुमार ने ध्वजारोहण किया और विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया।
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कई रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं। इन प्रस्तुतियों ने सभी को देश के प्रति अपने कर्तव्यों और गर्व का अहसास कराया। इस दौरान बच्चों ने तिरंगे की शान में गीतों और नृत्य का आयोजन किया, जिससे वातावरण देशभक्ति से भर गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक पूनम जैन, अमित कुमार, उपेंद्र, रश्मि यादव, प्रेम सिंह, उमा देवी तथा ग्राम प्रधान के पुत्र जयवीर सिंह समेत दो दर्जन से अधिक ग्रामवासी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ममता सी भान द्वारा किया गया, जिन्होंने इसे प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
विद्यालय के इस गणतंत्र दिवस समारोह ने बच्चों के मन में देश के प्रति प्रेम और सम्मान को और भी प्रगाढ़ किया, साथ ही ग्रामवासियों के बीच एकता और भाईचारे का संदेश भी दिया।