मुख्य विकास अधिकारी ने किया जैथरा ब्लॉक का औचक निरीक्षण, एडीओ सांख्यिकी को कारण बताओ नोटिस –

Pradeep Yadav
1 Min Read

जैथरा,एटा। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्रा ने विकासखंड जैथरा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एडीओ सांख्यिकी रूपेश कुमार श्रीवास्तव की कार्यप्रणाली में अनियमितताएं पाई गईं, जिस पर सीडीओ ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

इसके अलावा खंड विकास अधिकारी जाकिर हुसैन को निर्देश दिया कि कार्यालय में प्रत्येक पटल पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के पदनाम स्पष्ट रूप से अंकित किए जाएं, जिससे आमजन को किसी भी कार्य के लिए सही अधिकारी से संपर्क करने में आसानी हो।

निरीक्षण के दौरान अन्य विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति एवं कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की गई। सीडीओ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सरकारी कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए।

Contents
See also  भारतीय मीडिया महासंघ के दूसरी बार जिलाध्यक्ष बने पुनीत श्रीवास्तव
See also  रिस्ते हुये शर्मसार : 13 साल के भाई ने 2 साल की बहन से रेप किया, चचेरा भाई पुलिस हिरासत में
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement