आगरा : किरावली की धरती एक बार फिर बनेगी महाभोज की साक्षी,यह है कार्यक्रम

Jagannath Prasad
2 Min Read
आगरा : किरावली की धरती एक बार फिर बनेगी महाभोज की साक्षी

10 फरवरी को विधायक चौधरी बाबूलाल के नाती के प्रीतिभोज में जुटेगी सात जिलों की सरदारी

किरावली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में लीक से हटकर चलने के लिए मशहूर फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी बाबूलाल एक बार फिर ऐतिहासिक आयोजन की तैयारी में हैं। इस बार आयोजन किसी राजनीतिक कार्यक्रम का नहीं, बल्कि उनके नाती वंश चौधरी के विवाह से पूर्व होने वाले भव्य प्रीतिभोज का है, जिसे ऐतिहासिक बनाने में विधायक, उनकी टीम और समर्थक पूरी ताकत झोंक रहे हैं।

सात जिलों को भेजा गया है निमंत्रण

10 फरवरी को किरावली स्थित चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित होने वाले इस महाभोज में करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। आगरा, मथुरा, भरतपुर, डीग समेत सात जिलों में चूल (निमंत्रण) भेजा जा रहा है।

See also  बबीता शल्या ने भाजपा प्रत्याशी फतेहाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु किया नामांकन

भोज आयोजन के लिए पांच विशाल वार्ड बनाए गए हैं, जिनमें से एक वार्ड रिज़र्व रखा जाएगा। प्रत्येक वार्ड की जिम्मेदारी वरिष्ठ और अनुभवी बुजुर्गों के साथ तेजतर्रार युवाओं को संयुक्त रूप से सौंपी गई है, ताकि आयोजन सुचारु रूप से संपन्न हो सके।

गांव-गांव तक भेजा जा रहा निमंत्रण

सभी जिलों के गांवों में पूर्व और वर्तमान प्रधानों के माध्यम से विशेष निमंत्रण भेजा जा रहा है। साथ ही, प्रमुख व्यक्तियों को लोगों को आमंत्रित कर लाने की जिम्मेदारी दी गई है, ताकि अधिकतम संख्या में लोग इस आयोजन का हिस्सा बन सकें।

पूरे जनपद की टिकी निगाहें

विधायक चौधरी बाबूलाल के इस पारिवारिक मेगा शो पर पूरे जनपद की नजरें टिकी हुई हैं। राजनीतिक आयोजनों से अलग, इस भव्य पारिवारिक महाभोज के जरिए एक लाख से अधिक लोगों को आमंत्रित कर विधायक अपनी राजनीतिक और सामाजिक पकड़ का भी प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

See also  चित्रकूट: इटावा डुन्डैला ग्राम पंचायत की गऊशाला में ठंड और भूख-प्यास से तड़पते गऊवंश, अधिकारी और प्रधान की लापरवाही पर उठे सवाल

10 फरवरी को किरावली की धरती एक बार फिर एक ऐतिहासिक आयोजन की गवाह बनेगी, जहां राजनीति, समाज और परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

 

See also  गाजियाबाद में ई-रिक्शा चालक ने यातायात दरोगा पर चप्पलों से किया हमला
Share This Article
Leave a comment